राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: रामलला की प्राणप्रतिष्ठा में होगा भव्य धर्म समागम, 5000 साधु-संत होंगे शामिल
अयोध्याPublished: Aug 02, 2023 08:25:18 pm
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के भूतल का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जनवरी 2024 में भव्य गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी चल रही हैं। देश भर से 5000 साधु-संतों को श्री रामजन्म भूमि तीर्थ स्थल की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी मकर संक्रांति से 24 जनवरी के मध्य शुभ तिथि व मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में देश भर से 5000 साधु-संतों को श्री रामजन्म भूमि तीर्थ स्थल की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है।