scriptBattle of eunuchs in the middle of the road in Sultanpur | सुल्तानपुर में बीच सड़क किन्नरों की जंग, बधाइयां मांगने पर हुआ विवाद | Patrika News

सुल्तानपुर में बीच सड़क किन्नरों की जंग, बधाइयां मांगने पर हुआ विवाद

locationअयोध्याPublished: Oct 22, 2023 06:57:41 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

सुल्तानपुर में किन्नर समुदाय की दबंगई इन दिनों अक्सर देखने को मिल रही। बुधवार शाम शहर के डाक खाना चौराहे पर किन्नरों के गिरोह ने एक महिला को पकड़कर उसे पहले थप्पड़ मारा फिर चप्पलों से पीटा, जिसका वीडियो सामने आया है।

12.jpg
Sultanpur News: कोतवाली नगर के डाकखाना चौराहे पर बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब आधा दर्जन संख्या में किन्नर वहां आ धमके। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो किन्नरों के समूह बधाइयां मांग रहा था। इसी समय एक रिक्शे पर जा रही कुछ महिलाओं को किन्नरो ने पकड़ लिया। किन्नरो के समूह ने पूरी जंग की। पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला को हाथ व चप्पलों से जमकर पीटा। जिससे चौराहे पर राहगीरों का तांता लग गया और सड़क जाम हो गई। वही किन्नरो का आरोप है कि महिला के वेश में पुरूष किन्नरो के इलाके में ढोल आदि बजाकर बधाईयां मांग रहे हैं। बहरहाल इस अफरातफरी में रिक्शे वाली महिलायें भाग निकली। आपको बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को दोस्तपुर कस्बे में एरिया बटवारे को लेकर किन्नर मधु काजल और बबीता के मध्य सड़क पर मारपीट हुई थी। मामला थाने पहुंचा था। जहां दोनों की तहरीर पर मुकदमा कायम हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.