अयोध्या

राम मंदिर पर बाबरी पक्षकार का बड़ा बयान

अयोध्या कुच की बात करने वालो को बाबरी पक्षकार का करारा जवाब उसी स्थान पर करना था शिलान्यास तो फिर क्यों गिरा दिया ढांचा

अयोध्याJan 20, 2019 / 07:17 pm

Satya Prakash

राम मंदिर पर बाबरी पक्षकार का बड़ा बयान

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण को लेकर द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अयोध्या कूच ऐलान के बाद अयोध्या में सुगबुगाहत तेज हो गई है वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकारों ने अयोध्या की सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्तमान सरकार के पाले में फेंक दिया है।
बताते चलते हैं कि राम मंदिर को लेकर लगातार हो रहे बयान बाजी और अयोध्या कुच करने की बातें सामने आ रही पहले ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने लाखों नागा साधुओं के साथ अयोध्या कुच करने की बात कहा हैं अब स्वरूपानंद सरस्वती ने भी हजारों की संख्या में राम भक्तों को शिला पूजन के लिए अयोध्या में एकत्र करने का ऐलान किया है जिसको को लेकर अब बाबरी मस्जिद के पक्षकारों ने साफ लफ्जो में अयोध्या की सुरक्षा पर सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पाले में फेंक दिया है बाबरी मस्जिद विवाद के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद आज सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा वह सभी मानेंगे किस तरह से कानून को हाथ में लेने की बात हम नहीं कहते हैं इस तरह की बातों से देश में भ्रम फैलाया जा रहा है और जब भी चुनाव आता है तो वह चाहे राजनीतिक नेता हो या धर्म गुरु सभी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने लगते हैं और कहां कि यदि अयोध्या की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो इसका पूरा जिम्मेदार सरकार होगी
तो वहीं पैरोकार हाजी महबूब ने कहा कि देश के अमन चैन व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की हरकतें ना करें को और कहा कि अगर मंदिर के लिए वहां शिलान्यास ही करना था तो उस ढांचे को क्यों गिरा दिया गया उस ढांचे को हिंदू लोग मंदिर समझकर ही पूजा करते थे। आज देश सिर्फ हिंदुओं से नहीं चल रहा अगर अयोध्या के विवादित परिसर में इस तरह का कार्य किया गया तो देश का अमन चैन खराब होगा ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.