अयोध्या से काशी तक मंदिरों की रक्षा के लिए बीजेपी के खिलाफ आप का बड़ा आन्दोलन
भाजपा के तीर से उसी का शिकार करने निकलेगी आप ,बनारस में मंदिरों को तोड़ने के मामले को बनाएगी मुद्दा

अनूप कुमार
अयोध्या : साल 2019 का चुनाव नज़दीक आने के साथ अब सियासी पारा गरमाने लगा है ,सत्तारूढ़ दल की कमियाँ गिनाकर अगले चुनाव में अपने लिए वोट मांगने वाले राजनैतिक दल वो हर हथकंडे अपना रहे हैं जिस से सत्ता के विपक्ष में माहौल बनाया जा सके और वोट माँगा जा सके | कुछ इसी तरह का एक नया आन्दोलन दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी करने जा रही है ,अभी तक दिल्ली के बाहर के राज्यों में अपनी शशक्त मौजूदगी जाहिर करने में नाकाम आप अब केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को उसी के तीर से घायल करने के मूड में है | आप आगामी 12 जनवरी को अयोध्या से काशी के लिए भाजपा भगाओ भगवान बचाओ यात्रा का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है |
भाजपा के तीर से उसी का शिकार करने निकलेगी आप ,बनारस में मंदिरों को तोड़ने के मामले को बनाएगी मुद्दा
शहर के सिविल लाइंस स्थित गांधी पार्क में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक और कामयाब बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी जान से जुटें हैं | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरों को नष्ट कर रही है अयोध्या और काशी की पहचान खत्म करना चाहती है पार्टी उसका हर स्तर पर विरोध करेगी उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी में योगी सरकार द्वारा प्राचीन और एतिहासिक मन्दिरों को तोड़े जाने के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या से काशी तक भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा निकली जायेगी । इसकी शरुआत 12 जनवरी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से होगी |
अयोध्या में भी नगर निगम ने जर्जर मंदिरों को तोड़ने के लिए जारी की है नोटिस,भाजपा भगाओ भगवान बचाओ यात्रा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहां की भाजपा सरकार पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है | मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है | भाजपाई अयोध्या में कहते है राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन काशी में कहते है भोले बाबा हम आयेंगे मंदिर सभी तुडवायेंगे | अयोध्या में 176 मन्दिरों को भी तोड़ने की नोटिस भाजपा सरकार ने दे दी है ।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा बक्स सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता नया घाट से लेकर जिले की सीमा चौरे बाजार तक 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत करेगे ।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज