अखिलेश यादव अयोध्या में करेंगे रोड शो दरसल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रचार प्रसार थमने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार अयोध्या के सरयू तट पर अपनी चुनावी रोड शो प्रारम्भ करने जा रहे हैं। राम कथा पार्क से प्रारंभ होने के साथ अयोध्या के नया घाट के रास्ते नगर के गांधी पार्क पर जाकर समाप्त होगा। यह कुल 8 किलोमीटर की यात्रा होगी । जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक शामिल होने का दावा किया जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा नेता व मंत्री महेंद्र सिंह कटाक्ष करते हैं।
सपा के दल को संतों है खदेड़ा : महेंद्र सिंह प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जनता जिसके साथ है विजय उसके हाथ है अभी कुछ दिन पहले पता चला था कि अयोध्या के साधु संत महात्माओं ने उनके दल को खदेड़ा है। और पूरी तरीके से जनता जिसके साथ है साधु संत महात्मा जिसके साथ हैं और भगवान की जिसके ऊपर कृपा है विजय उसके हाथ है और यह संत के नगरी में रोड शो करने आ रहे हैं और हर किसी को पता है जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई जिन्होंने जिन्ना का जिंदाबाद लगाया है। जिन्होंने पाकिस्तान का जिंदाबाद लगाया भारत माता को डायन कहा है। और जिन्होंने आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया है और जिन्होंने अहमदाबाद के बम विस्फोट में शामिल आतंकी के पिता के साथ फोटो खिंचाई है। उसे अब जनता जान चुकी है उनका असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। इसलिए अब जनता पूरी तरीके से तैयार हैं योगी प्लस यूपी बहुत ही उपयोगी सोच इमानदार काम दमदार एक बार फिर भाजपा सरकार।
योगी के शपथ लेते ही समझ जाएंगे लोग : महेंद्र सिंह
योगी के शपथ लेते ही समझ जाएंगे लोग : महेंद्र सिंह
वही का अखिलेश यादव की इस रोड शो से इस विधानसभा के चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यह तो कहीं दूर दराज से लोगो को इकट्ठा कर कुछ करेंगे उसका कोई इंपैक्ट नहीं पड़ने वाला है क्योंकि जनता मन बना चुकी है और इस समय भारतीय जनता पार्टी का सुनामी चल रहा है चारों तरफ लहर चल रही है हर कोई कमल का फूल खिलाना चाहता है और हर कोई अपने उत्तर प्रदेश को नंबर 1 बनाना चाहता है। वही कहा कि उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और विकास वाद भी होगा। और तीनों के समावेश में उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनेगी और जैसे ही सीएम के लिए शपथ लेंगे मैं योगी आदित्यनाथ उतने में ही सभी समझ जाएंगे।