5 जून को अयोध्या में राज ठाकरे का होगा आगमन महाराष्ट्र में शिवसेना और मनसे के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर शुरू हुए विवाद में राज ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 5 जून को अयोध्या आने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद अयोध्या ने कई स्थानों पर राज ठाकरे के समर्थन में पोस्टर भी लगाए गए लेकिन इस मामले की जानकारी मिलते ही कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह व अयोध्या के साधु संत भी उनके अयोध्या आगमन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। उनका आरोप है कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ अभद्रता किया गया। राज ठाकरे और उनके समर्थकों ने उत्तर भारतीयों पर जुर्म किये गए अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया। जिसको लेकर अब उत्तर भारतीयों के तरफ से बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को नहीं आने की चुनौती दे डाली है।
सांसद बृजभूषण का व्यक्तिगत विचार के नाते कर रहे विरोध वहीं अब राज ठाकरे के समर्थन में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि हनुमान जी की कृपा राज ठाकरे पर हुई है इसलिए वह प्रभु श्री राम जी की शरण में आ रहे हैं और जो भी उनके शरण में आएगा हम अयोध्या में राम भक्तों के सेवक होने के नाते उनका स्वागत करेंगे। साथ ही प्रभु श्रीराम से हमारी यही प्रार्थना है राज ठाकरे को सद्बुद्धि दें कि वह मोदी के शरण में जाकर के अपना और महाराष्ट्र का कल्याण करें। और कहा कि समाज में तमाम प्रकार के विचार लोगों के मन में आते हैं लेकिन अयोध्या सबके स्वागत के लिए तैयार है। जो भी प्रभु श्री राम की शरण में आएगा अयोध्यावासी होने के नाते स्वागत करेंगे। वहीं भाजपा के ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा की जा रही विरोध को लेकर बताया कि वह उनके व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं उन्होंने किस प्रकार का विचार व्यक्त किया है यह हम नहीं जानते लेकिन प्रभु राम की शरण में जो भी आता है हम सभी उसका स्वागत करेंगे।