scriptअयोध्या को विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की मुहिम तेज, देश भर के विद्वान प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट | Campaign to include Ayodhya in world heritage list intensified | Patrika News

अयोध्या को विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की मुहिम तेज, देश भर के विद्वान प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

locationअयोध्याPublished: Dec 05, 2019 03:11:44 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहरों की सूची में भी ‘अयोध्या’ को शामिल किया जा सकता है।

अयोध्या को विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की मुहिम तेज, देश भर के विद्वान प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

अयोध्या को विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की मुहिम तेज, देश भर के विद्वान प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

अयोध्या. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहरों की सूची में भी ‘अयोध्या’ को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए डॉ. एम के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की ओर से एकेडमिक मुहिम चलाई गई है। इसी मुहिम के तहत अक्तूबर 2018 में अवध विश्वविद्यालय में एशियन कल्चरल लैंड स्केप एसोसिएशन की तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।

विश्व धरोहर घोषित होने में कोई अवरोध नहीं

बताया गया है कि इसके अगले चरण में दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन 2020 के फरवरी माह में किया जाएगा। अभी तिथि तय नहीं हो पाई है, जल्द ही तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी। इस कॉन्क्लेव में देश भर के विश्वविद्यालयों के विद्वान अयोध्या के सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इस बारे में कुलपति ने कहा है कि वर्ल्ड हेरिटेज के लिए अयोध्या यूनेस्को द्वारा निर्धारित दस मानकों में से आठ मानक पूरा करती है। ऐसे में विश्व धरोहर घोषित होने में कोई अवरोध नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो