अयोध्या

नामांकन खारिज हुआ तो कलेक्ट्रेट में ही जमीन पर लोटने लगी महिला प्रत्याशी

6 मई को फैजाबाद संसदीय सीट पर है मतदान उसके पहले ही दो प्रत्याशियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक हिरासत में

अयोध्याApr 21, 2019 / 04:40 pm

अनूप कुमार

नामांकन खारिज हुआ तो कलेक्ट्रेट में ही जमीन पर लोटने लगी महिला प्रत्याशी

अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किया हुआ है जिसके बाद प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले दो प्रत्याशियों समेत तीन के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदान के लिए कल 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही थी। जांच प्रक्रिया के दौरान 17 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया | जिसमें सर्वोदय पार्टी के राज परीक्षित सिंह व बहुजन महा पार्टी की नसरीन बानो का नामांकन खारिज हो गया। बताया जा रहा है कि नसरीन बानो का नामांकन खारिज होने के बाद उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई और हंगामा करना शुरू कर दिया |
ये भी पढ़ें – ऐसा भी मुमकिन है : शादियों के सीजन में 80 साल के चचा का निकाह अयोध्या में चर्चा का केंद्र

6 मई को फैजाबाद संसदीय सीट पर है मतदान उसके पहले ही दो प्रत्याशियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक हिरासत में
हंगामे का आलम ये था कि नामांकन करने वाली नसरीन बानो ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही फर्श पर लोट कर नसीम बानो ने बवाल करना शुरू कर दिया | किसी तरह से महिला पुलिस ने नसीम बानो को नियंत्रित कर कस्टडी में लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर सर्वोदय पार्टी के प्रत्याशी राज परीक्षित सिंह बहुजन महा पार्टी की नसीम बानो समेत तीन के खिलाफ कोतवाली नगर में हंगामा व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राज परीक्षित को गिरफ्तार भी किया है। फैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र का पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होना है ।
ये भी पढ़ें – निर्वाचन आयोग ने मतदान के समय पूरी पारदर्शिता के लिए किया है ये ख़ास प्रयोग

Home / Ayodhya / नामांकन खारिज हुआ तो कलेक्ट्रेट में ही जमीन पर लोटने लगी महिला प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.