scriptChampat Rai said Rs 900 crore spent so far on the construction of Ram | राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 900 करोड़ रुपये, मंदिर ट्रस्ट के खातों में अभी भी 3,000 करोड़ रुपये जमा | Patrika News

राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 900 करोड़ रुपये, मंदिर ट्रस्ट के खातों में अभी भी 3,000 करोड़ रुपये जमा

locationअयोध्याPublished: Oct 08, 2023 07:44:08 pm

Submitted by:

Anand Shukla

2021 में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ में रामभक्तों ने 3500 करोड़ का दान दिया है। जो कि अभी भी जारी है। इनमें से अभी तक 900 करोड़ रुपए खर्चे हो चुके हैं, जबकि तीन हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा हैं।

Champat Rai said Rs 900 crore spent so far on the construction of Ram temple
चंपत राय ने कहा कि सरयू तट पर स्थित राम कथा संग्रहालय एक कानूनी ट्रस्ट होगा।
अयोध्या के मणिरामदास की छावनी में शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इसमें राम मंदिर निर्माण से जुड़े 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि राममंदिर निर्माण का काम तीन चरणों में पूरा होगा। 2025 के अंत तक सभी योजनाएं पूरी हो जाएंगी। दिसंबर 2024 तक 161 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा लहराने लगेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.