नेताओं ने छोड़े लंबे कुर्ते व नाड़ेदार पैजामे उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो वहीं अब चौथे और पांचवें चरण के चुनाव को लेकर राजनीति माहौल बहुत ही कम है अमेठी जनपद के विधानसभा में भी चुनावी माहौल गर्म है तो वही यहां के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का पहनावा भी चर्चा का विषय बना हुआ है आज के दौर में नेता अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहे हैं तो वही ज्योतिषाचार्य कि सलाह पर कपड़ों के रंग भी बदल रहे हैं। तो होने वाले फाइनल को भी अब युवाओं ने स्टाइलिस्ट कर दिया है नारे दार पैजामे की जगह जींस और पेंट को पसंद कर रहे हैं तो वहीं लंबे कुर्ते की जगह शॉर्ट कुर्ता व शर्ट पहन रहे हैं। तो वहीं नेताओं के समर्थक भी पहनावे में पीछे नहीं हैं।
बदलते युग के साथ राजनेताओं के भी बदल गए पहनावे अयोध्या की टेलर बाबू खान ने बताया कि एक समय ऐसा था जब चुनावी दौर शुरू होते ही नेताओं के शरीर पर सफेद और ढीले ढाले कुर्ते पजामी दिखाई देने लगते थे यही नहीं उनके समर्थक भी कुर्ते पजामे के शौकीन हुआ करते थे। लेकिन अब बदलते युग के साथ राजनेताओं के कपड़े भी बदलते जा रहे हैं पैजामे की जगह जींस व सफेद पैंट पसंद कर रहे हैं तो वहीं लंबे और ढीले कुर्ते के स्थान पर शर्ट की तरह कुर्ता बनवा रहे है। वहीं अब सिलवाने के लिए भी लोग नहीं आते बल्कि रेडीमेड खरीदना ही शौक बन गया है।