scriptChhoti shop pe dil bada: Know the story of one such donor from Ayodhy | Ayoodhya Danveer in ramnagari: छोटी दुकान पर दिल बड़ा: जानिए अयोध्या के एक ऐसे ही दानवीर की कहानी | Patrika News

Ayoodhya Danveer in ramnagari: छोटी दुकान पर दिल बड़ा: जानिए अयोध्या के एक ऐसे ही दानवीर की कहानी

locationअयोध्याPublished: Aug 26, 2023 01:31:31 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

Ayodhya: रामनगरी के एक ऐसे दानवीर युवक की कहानी , जो प्रसिद्धि से दूर रहकर भूखे नवजात बच्चों व बीमारों को मुफ्त दूध उपलब्ध करा रहा है।

sumit.jpg
अपनी छोटी सी दुकान पर चाय बनाता सुमित।
Ayodhya donor story: सीमित संसाधन होने के बावजूद अयोध्या में कुछ ऐसे दानवीर भी हैं जिन्हें ज्यादातर लोग शायद ही जानते हों। उन्हें ना तो प्रसिद्धि की चाह है और ना ही सहयोग की आस। बस जरूरतमंद की मदद करना ही उन्हें सुकून पहुंचाता है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पास एक छोटी सी दुकान में चाय बेचने वाले सुमित सिंह की कहानी। सुमित एक ऐसे ही दानवीर हैं जो पढ़ाई के साथ चाय की दुकान चला अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। पत्रिका. कॉम को जब इस युवक के बारे में जानकारी मिली तो उस दुकान पर हम जा पहुंचे और सुमित से बातचीत की। सुमित ने बताया कि अयोध्या में रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इनमें से कई ऐसी महिलाएं भी होती हैं जिनकी गोद में नवजात बच्चे होते हैं और जिन्हें दूध की जरूरत होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.