रामनगरी में सीएम बोले, संकट के समय जो साथ खड़ा हो, वही आपका साथी
अयोध्याPublished: Oct 22, 2023 02:19:32 pm
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन राम कथा पार्क से महिला सारथी को लांच करते हुए कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि महिला यह काम नहीं कर सकती पर परिवहन निगम वह काम कर रहा है।


परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री।
CM IN AYODHYA: संकट के समय जो साथ खड़ा हो वही आपका साथी है जो संकट में धोखा दे वह आपका साथ ही नहीं हो सकता। आज संकट के साथी की पहचान बना चुके परिवहन निगम में सारथी के रूप में भी मिशन शक्ति के तहत बिटिया स्वयं इस गाड़ी को चलाते हुए दिखाई देगी। अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे व अंतिम दिन राम कथा पार्क से महिला सारथी को लांच करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि महिला यह काम नहीं कर सकती पर परिवहन निगम वह काम कर रहा है। अब महिला चालक भी है और परिचालक भी। उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं अब स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होगी। कहा कि यह महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विशेष शक्ति के चतुर्थ चरण के अभियान से उसे निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।