scriptदलित के घर तरोई की सब्जी खा कर धार्मिक यात्रा में सियासी तड़का लगा गए सीएम योगी आदित्यनाथ | CM Yogi Adityanath in Ayodhya ate dinner at Dalit Mahavir | Patrika News

दलित के घर तरोई की सब्जी खा कर धार्मिक यात्रा में सियासी तड़का लगा गए सीएम योगी आदित्यनाथ

locationअयोध्याPublished: Apr 17, 2019 04:19:50 pm

अयोध्या में रामलला के दर्शन से पहले दलित के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath in Ayodhya ate dinner at Dalit Mahavir

दलित के घर तरोई की सब्जी खा कर धार्मिक यात्रा में सियासी तड़का लगा गए सीएम योगी आदित्यनाथ


अयोध्या : अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत राम नगरी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर मंदिरों में दर्शन करने से पहले शहर के मालिनी इलाके सुसहती जाकर एक दलित परिवार के घर तरोई की सब्जी और रोटी खाई और उस परिवार से मुलाकात की | करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में सीएम योगी ने परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की और उनका हाल चाल लिया । अपने घर में मुख्यमंत्री को पाकर गदगद दलित महावीर की पत्नी ने सीएम योगी ने की आरती उतारी और उन्हें माला पहनाई वहीँ महवीर की बेटी नीतू ने अपने हाथों से तरोई की सब्जी और रोटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को परोसी | सीएम योगी ने चाव से खाना खाया | इस दौरान सीएम के साथ अशर्फी भवन के महंत श्री धराचार्य महाराज भी मौजूद रहे |
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में अली और बली के नाम पर सियासी बयानों के बीच सीएम योगी बजरंगबली की शरण में जाने वाले हैं

अयोध्या में रामलला के दर्शन से पहले दलित के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
दिलचस्प बात यह है कि भले ही एक चुनावी जनसभा में अली और बली पर बयान देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवादों में घिर गए हो और इलेक्शन कमीशन ने उन पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार ना करने का प्रतिबंध लगाया हो | लेकिन बिना चुनावी जनसभा और बिना किसी प्रचार प्रसार के सीएम योगी ने अयोध्या में संतों से मिलकर ना सिर्फ भाजपाई किले को मजबूती दी है | बल्कि दलित बस्ती में जाकर और एक दलित के घर भोजन कर उन्होंने बसपा के बेस वोट बैंक पर भी चोट की है | जिसका असर ना सिर्फ अयोध्या फैजाबाद संसदीय सीट पर दिखेगा बल्कि इसका प्रभाव पूरे प्रदेश में दिखाई देगा |
CM Yogi Adityanath in Ayodhya ate dinner at Dalit Mahavir
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो