scriptरामलला का दर्शन से पहले मलिन बस्ती में जाएंगे सीएम योगी, कड़ी सुरक्षा के लिये लगी पुलिस | cm yogi adityanath visit in ayodhya | Patrika News

रामलला का दर्शन से पहले मलिन बस्ती में जाएंगे सीएम योगी, कड़ी सुरक्षा के लिये लगी पुलिस

locationअयोध्याPublished: Apr 17, 2019 12:19:08 pm

चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक पर प्रतिबंध लगने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैम्पल रन शुऱु हो गया है

ayodhya

रामलला का दर्शन से पहले मलिन बस्ती में जाएंगे सीएम योगी, कड़ी सुरक्षा के लिये लगी पुलिस

अयोध्या. चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक पर प्रतिबंध लगने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैम्पल रन शुऱु हो गया है। भले ही सूबे के मुखिया चुनाव प्रचार ना कर पा रहे हो लेकिन धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ के जरिए यूपी के सीएम मतदाताओं की जगह इस समय भगवान की परिक्रमा कर रहे हैं। अयोध्या के शीर्ष संतो के आश्रम में जाकर राम मंदिर मामले को लेकर नाराजगी दूर करेंगे सीएम योगी, चुनाव प्रचार ना करते हुए भी भाजपा का वोट बैंक मजबूत करेंगे सीएम योगी।


इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। जहां पर वह राम लला का आशीर्वाद लेंगे। बजरंगबली के दर पर मत्था टेकेंगे लेकिन उससे पहले यूपी के सीएम योगी अयोध्या के कटरा मोहल्ले में स्थित सुसहटी इलाके की एक मलिन बस्ती में जाएंगे और वहां पर रहने वाले महावीर के घर जाकर उससे मुलाकात करेंगे और मलिन बस्ती के लोगों से बातचीत करेंगे। भले ही यहां चुनाव प्रचार का कोई शोर ना होगा कोई जनसभा ना होगी लेकिन कहीं ना कहीं मलिन बस्ती में जाकर यूपी के सीएम अयोध्या में दलित वोट बैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करेंगे। वहीं अयोध्या के शीर्ष संतों से मुलाकात के बहाने सीएम योगी अयोध्या में भाजपा के प्रमुख वोट बैंक साधु संतों में राम मंदिर मुद्दे को लेकर नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे। जिसका सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को होने वाला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो