अयोध्या

सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण में गंगा जल व काबुल नदी का जल किया समर्पित

अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफगानिस्तान के काबुल नदी से आए जल को मंदिर निर्माण में क्य समर्पित

अयोध्याOct 31, 2021 / 06:06 pm

Satya Prakash

सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण में गंगा जल व काबुल नदी का जल किया समर्पित

अयोध्या. राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में मुस्लिम देश अफगानिस्तान के काबुल नदी से आए जल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस जल को विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बीच भी गर्भगृह स्थल पर समर्पित किया गया। दरसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने आज अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे जहां श्रो रामलला का दर्शन पूजन किया तो वही मंदिर निर्माण की भी जानकारी ली।
राम मंदिर निर्माण की जानकारी लेने पहुंचे सीएम

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यह कर गर्भगृह है जहां मंन्दिर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्लिंथ के भराई का कार्य आगे बढ़ा रहा है। आज यहां पर गंगाजल और काबुल नदी का जल एक साथ मिलाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर काबुल से एक बालिका ने भय के साए में जी रही उन तमाम बालिकाओं और महिलाओं के दर्द को वहां से भेजा है उनकी पीड़ा के साथ भारत की संवेदना को जोड़ते हुए सब का सम्मान करते हुए यहां पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वही कहा कि कार्य प्रारंभ होते समय प्रयास हुआ था कि देश के सभी पवित्र नदियों का और भारत के सभी तीर्थों का जल यहां पर लाया जाए उस बालिका के मन में भी उस समय भाव रहा होगा। अंततः उन्होंने प्रधानमंत्री जी के पास इस अपील के साथ इस जल को भेजा था मुझे आज इसी कारण यहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं काबुल की उच्च बालिका के साथ साथ अफगानिस्तान के उन तमाम बालिकाओं बेटियों और बहनों के कुछ दर्द के साथ अपने आप को और अपनी संवेदना को अपने देशवासियों के संवेदना को जोड़ते हुए उस पवित्र जल को श्री राम जन्मभूमि में समर्पित कर सकूं इसी भाव से मै यहां पर समर्पित किया हूं।

Home / Ayodhya / सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण में गंगा जल व काबुल नदी का जल किया समर्पित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.