scriptCome to Ramnagari in Sawan Jhula Mela, get rest assured of health serv | Ayodhya sawan jhoola mela: सावन झूला मेला में रामनगरी आइए, स्वास्थ्य सेवाओं से निश्चिंत हो जाइए | Patrika News

Ayodhya sawan jhoola mela: सावन झूला मेला में रामनगरी आइए, स्वास्थ्य सेवाओं से निश्चिंत हो जाइए

locationअयोध्याPublished: Aug 26, 2023 12:26:08 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

अयोध्या के सावन झूला मेले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य व स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए हैं। 15 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर चलाए जा रहे हैं। पक्का घाट पर आठ बेड का अस्थाई चिकित्सा शिविर स्थापित किया गया है। साथ ही श्रीराम चिकित्सालय जिला चिकित्सालय व राजर्षी दशरथ मेडिकल कालेज में 10-10 बेड के रिजर्व वार्ड बनाए गए हैं।

ayodhya.jpg
Ayodhya Sawan Jhoola Mela: अयोध्या के सावन झूला मेला मे देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा व स्वच्छता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता के लिए व्यापक व्यवस्था की है । मेला अधिकारी डा राम मणि शुक्ला ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार जैन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवा व स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 15 स्थान पर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अस्थाई चिकित्सालयों की व्यवस्था की है। पक्का घाट पर आठ बेड का अस्थाई चिकित्सालय बनाया गया है। इसके अलावा राम की पैड़ी में विकास प्राधिकरण के पास, बंधा तिराहा, कंट्रोल रूम, नागेश्वर नाथ ,साकेत पेट्रोल पंप अंडरपास के नीचे, कनक भवन, राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, दशरथ महल, हनुमान गुफा, कच्चा घाट, झुंकी घाट, बंधा तिराहा पर अस्थाई चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं। जो 24 घंटे संचालित किए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.