script

अयोध्या में राशन कार्ड जमा करने के लिए लगी होड़ – तर्क सुनकर हैरान हो रहे अधिकारी

locationअयोध्याPublished: May 20, 2022 11:45:40 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या राशन कार्ड को जमा करने के लिए पहुंचा युवक ने कहा सर जी मुझे दहेज में एसी मिला है इसलिए राशन कार्ड सरेंडर करना चाहता हूं

अयोध्या में राशन कार्ड जमा करने के लिए लगी होड़ - तर्क सुनकर हैरान हो रहे अधिकारी

अयोध्या में राशन कार्ड जमा करने के लिए लगी होड़ – तर्क सुनकर हैरान हो रहे अधिकारी

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा राशन कार्ड को लेकर दिए गए सख्त निर्देश के बाद जिले में राशन कार्ड को जमा करने के लिए होड़ मची हुई है। राशन कार्ड को जमा करने के दौरान लोगों के द्वारा दिए जा रहे तर्क जिन्हें सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
नगर क्षेत्र में 400 से अधिक लोगों ने जमा किए राशन कार्ड

सर! मुझे दहेज में एसी मिला है इसलिए राशन कार्ड सरेंडर करने आया हूं। मैम! मुझे सरकारी नौकरी मिल गई है इसलिए मेरा भी राशन कार्ड जमा कर लीजिए। ये तर्क जिला पूर्ति विभाग में राशन कार्ड सरेंडर करने आ रहे अपात्र लोगों के हैं, जो न जाने कब से राशन की डबल डोज ले रहे थे। रिकवरी के डर से अब खुद ब खुद राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक नगर क्षेत्र के 400 से भी अधिक लोग अपने राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं।
जनपद में 4 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा फ्री राशन

अयोध्या के जिला पूर्ति विभाग में अपात्र लोग राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंच गए। चिलचिलाती धूप में लाइन लगाकर लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे थे। नगर क्षेत्र के 100 लोग शाम तक अपना राशन कार्ड सरेंडर करा चुके थे। तहसील स्तर पर भी लोगों के राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। सबसे अधिक अपात्र पात्र गृहस्थी के हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जनपद में अभी तकरीबन 4 लाख से अधिक उपभोक्ता सरकारी राशन उठा रहे हैं, जिसमें 3.70 लाख पात्र गृहस्थी व 63 हजार लोगों के अंत्योदय कार्ड बने हैं। नगर क्षेत्र में लगभग 60 हजार उपभोक्ता राशन ले रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो सरकार की कड़े निर्देश में अपात्र कार्ड धारकों से 24 रुपये गेहूं व 32 रुपये किलो के हिसाब से चावल की रिकवरी होनी है।

ट्रेंडिंग वीडियो