scriptAyodhya : सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत पर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा पत्र | Congress sent a memorandum to Governor on death of cow in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत पर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा पत्र

अयोध्या के बैसिंग गौशाला में हुई थी दर्जनों गोवंशों की मौत,सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोवंशों को आश्रय देने की बनाई थी योजना

अयोध्याJul 15, 2019 / 06:34 pm

अनूप कुमार

Congress sent a memorandum to Governor on death of cow in Ayodhya

Ayodhya : सरकारी गौशाला में गोवंशों की मौत पर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा पत्र

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या ( Ayodhya ) के बैसिंग गौशाला में गोवंशों की मौत पर राजनितिक दलों ने मोर्चा खोल दिया है | यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने जनपद अयोध्या की गौशालाओं में असमय हो रही मृत्यु पर दुख जताया है एवं उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक को अयोध्या जिलाधिकारी के माध्यम से एक सात सूत्रीय ज्ञापन भेजा है |। प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार ने गौ रक्षा के के तहत कई वादे किये जोकि जनपद में असमय गौ मृत्यु से खोखले साबित हो रहे है । उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस गौ माता के लिए चुनाव में बीजेपी मुद्दा बनाती है और सत्ता की कुर्सी पर बैठी है । लेकिन गौ के लिए उनके वादे खोखले है जिसकी हकीकत जनपद की गौशालाओं में देखने को मिला है ।
ये भी पढ़ें – योगी जी अयोध्या में ज़िंदा गौवंश के शरीर को नोच नोच कर खा रहे चील कौवे भूख प्यास से बेहाल गौमाता का नही कोई रखवाला

अयोध्या के बैसिंग गौशाला में हुई थी दर्जनों गोवंशों की मौत,सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोवंशों को आश्रय देने की बनाई थी योजना
सात सूत्रीय मांग पत्र में कहा गया है कि नगरीय व ग्रामीण इलाकों में गौशालाओं की देखभाल कर रहे संचालको व सम्बन्धी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। गायों की नियमित चिकित्सीय जांच करवाई जानी चाहिए । जिन संबंधित जिम्मेदार लोगों की वजह से गायों की असमय मृत्यु हो रही है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जानी चाहिए । वही साथ ही यह भी मांग की गई है कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ मृत्यु पर की गई कार्यवाही को सार्वजनिक किया जाना चाहिए । साथ ही कहा गया है कि गौशाला में गायों को समुचित आहार दिया जाना चाहिए ।
ये भी पढ़ें – पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने कहा गौमाता के नाम पर भाजपा कर रही है राजनीती फिर भी भूखों मर रहे गोवंश


गौरक्षा के इन सात बिंदुओ पर सोमवार को यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने उप्र राज्यपाल के नाम ज्ञापन जनपद जिलाधिकारी को सौंपा साथ ही कार्यवाही की मांग की एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ला ने कहा की एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर अपनी राजनीति रोटी से खड़ी है वहीं दूसरी ओर गौशालाओं में समुचित व्यवस्था के अभाव में बेजुबान गायों की मौत पर या सरकार निरंकुश सी दिखाई पड़ती है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, अयोध्या विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद बिलाल अंसारी, सावन शर्मा, शोभित शुक्ला समेत अन्य युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो