न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता अयोध्या ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने का प्रयास कर रहे थे। परंतु रोडवेज के पास भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। नाराज कांग्रेसियों ने मासूम को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी भी की। मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनका ज्ञापन लेते हुए उनको समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले को कौन दे रहा संरक्षण : कांग्रेस कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि अयोध्या धर्म की नगरी है लेकिन एक मासूम बच्ची के साथ यहां अधर्म हुआ है। इस मासूम को न्याय दिलाने के लिए हम आज सड़कों पर उतरे हैं जब तक मासूम को न्याय नहीं मिल जाता हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी। वहीं कहा कि भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज मासूम के साथ अन्याय के बाद किसी भी एक सत्ताधारी नेता का बयान नहीं आया ना ही कोई ठोस आश्वासन दिया गया कांग्रेश पार्टी मासूम को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी। और कहा कि इस घटना में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। लेकिन मासूम ने अपने बयान में 3 लोगों के शामिल होने की बात कही है ऐसे के कौन 2 और अपराधी है जिन्हें पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर सका है। अब कौन लोग हैं अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं जांच होनी चाहिए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।