bell-icon-header
अयोध्या

शादी समारोह में खाना बनाने वाले कारीगरों का वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 1 घायल

शादी समारोह से अयोध्या वापस लौट रहे कारीगरों का वाहन अज्ञात वाहन से टकराया

अयोध्याDec 01, 2020 / 11:07 am

Satya Prakash

शादी समारोह में खाना बनाने वाले कारीगरों का वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 1 घायल

अयोध्या : शादी में खाना बना कर लौट रहे कारीगरों का वाहन देर रात्रि अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन से टकराने से तीन की मौत हो गई औए एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में है।
अयोध्या के रहने वाले दरोगा कैटर्स के कारीगर पूरा बाजार के सरायरासी में शादी समारोह से वापस लौट रहे। सभी कारीगर दो बाइक पर 6 कारीगर सवार थे। जो अयोध्या के दर्शन नगर थाना क्षेत्र स्थित पाराखान गांव के पास अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर के बाद मौके पर 2 कारीगर 25 वर्षीय अज्ञात व 25 वर्षीय रुपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बासी का पुरवा थाना पूराकलंदर की मौत हो गई आनन-फानन में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दो अन्य व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एक और 23 वर्षीय अज्ञात कारीगर की मौत हो गई वहीं चौथे कारीगर 12 वर्षीय निर्मल पुत्र विनोद की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अयोध्या के जिला अस्पताल में किया जा रहा है साथ ही दो अन्य कारीगरों को साधारण उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है टक्कर होने वाली अज्ञात वाहन का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।

Hindi News / Ayodhya / शादी समारोह में खाना बनाने वाले कारीगरों का वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 1 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.