अयोध्या

कोरोना महामारी ने मजदूरों को किया मजबूर

-जान पर खेलकर घर की ओर निकले सैकड़ों की संख्या में मजदूर-अयोध्या के सड़कों पर दिखा रसोई सिलेंडर से भरे ट्रकों के ऊपर बैठे मजबूर मजदूर

अयोध्याMar 30, 2020 / 07:15 pm

Satya Prakash

कोरोना महामारी ने मजदूरों को किया मजबूर

अयोध्या : कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के असली के बाद पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है लेकिन इस बीच विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों संक्रमण महामारी से बचने के लिए अपनी जान पर खेलकर घर पहुंच रहे हैं एक तस्वीर आज अयोध्या की हाईवे पर देखने को मिला।
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लागू देशव्यापी लाक डाउन ने जिंदगी की जद्दोजहद में ऐसे तमाम लोगों को इधर कुंआ और उधर खाई की हालात में ला दिया है। घर पहुंचने के लिये लोग जान हथेली पर रख रहे हैं।माल से लदे ट्रक व रोडवेज बस के ऊपर तो सफर कर ही रहे हैं घरेलू गैस के सिलेंडर से भरे ट्रक के ऊपर भी बैठकर जान जोखिम में डाल रहे हैं।संक्रमण से संघर्ष के लिए सरकार ने ट्रेन बस और प्राइवेट सवारी वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में लोग अपने घरों को पहुंचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल,रिक्शे तथा अन्य मालवाहक वाहनों के सहारे जान जोखिम में डालकर तय करने को मजबूर कर दिया है। लोगों में वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित होने का डर तो है लेकिन घरों तक पहुंचने की जद्दोजहद में लोग तमाम नियम कायदों को ताक पर रखने को मजबूर हैं। जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के देवकाली ओवरब्रिज का इलाके में थोड़ी थोड़ी देर पर इस तरह का सीन दिखाई पड़ता है। यह हालात बिल्कुल फिल्मों जैसे हैं। हर किसी को बस अपने घर पहुंचने की बेसब्री है भले ही इसके लिए जान जोखिम में क्यों ना डालना पड़े ?

Home / Ayodhya / कोरोना महामारी ने मजदूरों को किया मजबूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.