scriptकोरोना की कहर जुम्मे की सामूहिक नमाज पर रोक | Corona's ban on collective prayers of havoc | Patrika News

कोरोना की कहर जुम्मे की सामूहिक नमाज पर रोक

locationअयोध्याPublished: Mar 27, 2020 08:03:37 am

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज के लिए भीड़ न जुटाने की अपील

कोरोना की कहर जुम्मे की सामूहिक नमाज पर रोक

कोरोना की कहर जुम्मे की सामूहिक नमाज पर रोक

अयोध्या : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज स्थगित कर दी है। अयोध्या शहर की टाटशाह मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती समसुल कादरी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों पर रहकर ही नमाज अदा करें।वहीं शहर में भीड़ को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है।
अयोध्या की मस्जिदें भी अब कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बंद होने लगी हैं। शिया और सुन्नी दोनों समाज के मौलवियों ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि लोग घरों से बाहर कम निकले। मस्जिद के आसपास लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है।अपने सहयोगियों के साथ मौलवी ही नमााज पढ़ सकते हैं।टाटशाह मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती समसुल कादरी ने कहा है कि टाटशाह मस्जिद में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है अब यहां समूह में नमाज अदा नहीं होगी. मौलवी के साथ उनके एक या दो सहयोगी ही नमाज अदा करेंगे।सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है कि अयोध्या में लाॅकडाउन होने के चलते लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है ऐसे में मुस्लिम समाज के धर्मगुरु से मिलकर समूह में नमाज अदा न करने की अपील की जा रही है। अयोध्या के अधिकतर मस्जिदों में नमाज बंद हो चुका है। टाटा मस्जिद में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित नहीं था।जिसके चलते मौलवी से बात कर लोगों से अपील की गई है कि वे टाटशाह मस्जिद में समूह में नमाज अदा करने न आयें।अब लोग मस्जिद में प्रवेश नहीं करेंगे।मौलाना और उनके एक या दो सहयोगी यहां नमाज अदा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो