scriptमहंत परमहंस दास की जिद्द पर निगम का बड़ा फैसला | Corporation's big decision on Mahant Paramhans Das's stubbornness | Patrika News

महंत परमहंस दास की जिद्द पर निगम का बड़ा फैसला

locationअयोध्याPublished: Jan 22, 2021 05:02:18 pm

Submitted by:

Satya Prakash

महंत परमहंस दास ने 6 दिन के बाद तोड़ा अनशन
पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर स्थित मांस मदिरा की दुकान हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू, 14 कोसी में भी जारी हो सकती है अधिसूचना

महंत परमहंस दास की जिद्द पर निगम का बड़ा फैसला

महंत परमहंस दास की जिद्द पर निगम का बड़ा फैसला

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के मोहबरा बाजार मांस मदिरा को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है और जल्द ही 14 कोसी परिक्रमा के अंदर भी इस प्रक्रिया के साथ मांस मदिरा वर्जित कर दिया जाएगा। दरसल अयोध्या मैं मांस मदिरा की दुकानों को बंद कराए जाने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के मंत्र परमहंस दास 6 दिनों से अनशन कर रहे थे।
श्री रामलला के पक्ष में फैसला आने के पूर्व राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अनवरत 16 दिन अन्न और जल त्याग करके चर्चा में आए महंत परमहंस दास ने कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अनशन किया। और अयोध्या से मांस मदिरा की दुकानों को हटाए जाने की मांग को लेकर 16 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास का अनशन आज समाप्त हो गया अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने जूस पिलाकर के परमहंस दास के अनशन को समाप्त कराया है और साथ ही आश्वासन दिया है कि अयोध्या के पंचकोशी परिक्रमा मार्ग से अभिलंब दुकानों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बाहर शराब और मांस की दुकानों को किया जाएगा जिससे कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो महापौर के आश्वासन के बाद और प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र महापौर को सौंपने के पश्चात तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने जूस पी करके अपना अनशन समाप्त किया है।
महंत परमहंस दास ने कहा कि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा चौरासी कोस के अंदर से मांस और मदिरा की दुकानें हटाने की मेरी मांग थी जिस पर नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी के आश्वासन दिया है कि 5 कोसी परिक्रमा मार्ग से मांस की बिक्री और दुकाने तत्काल बंद कराई जाएंगी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बाहर इनको किया जाएगा अयोध्या तीर्थ क्षेत्र को नशा मुक्त और शाकाहारी घोषित किया जाएगा साथी परमहंस दास ने कहा कि तीर्थ क्षेत्रों से अंडा मांस और मदिरा को समाप्त किया जाना चाहिए हमारी इच्छा है कि राम मंदिर निर्माण तक अयोध्या का स्वरूप त्रेता युग की अयोध्या के रूप में सामने आए हमारी भावनाओं का सम्मान हुआ हम इससे उत्साहित है
अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने वाला है और पर्यटक और श्रद्धालु आएंगे उनके दिमाग में यह उनके मन में यह विचार ना आए कि अयोध्या में शराब और मांस बिकती है अयोध्या की गरिमा को ठेस ना पहुंचे।अयोध्या की जनसमस्याओं को लेकर के लगातार परमहंस दास अनशन करते रहते हैं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से पत्राचार भी करते हैं हमने महाराज जी को विश्वास दिलाया है सबसे पहले 5 कोसी परिक्रमा मार्ग से मांस की दुकानों को हटाया जाएगा साथ ही हमारा प्रयास है कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर कोई भी मांस और मदिरा की दुकान ना हो संतों की मंशा अनरूप कार्य किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो