नगर निगम पार्षद ने निर्माण विभाग के अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
अयोध्या में शौचालय उद्घाटन के दौरान नगर निगम के पार्षद व भाजपा के कार्यकर्ता ने किया जमकर हंगामा

अयोध्या :
राम नगरी अयोध्या में नगर निगम के रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास ने निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। यही नहीं नगर निगम के महापौर व नगरायुक्त पर भी बजट पास करने को लेकर भड़क उठे। दरसल अयोध्या में नगर निगम अयोध्या के द्वारा बनाये गए सड़कों व सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण करने के द्वारा स्थानीय पार्षद व कार्यकर्ताओं को सूचना न देने के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामा के दौरान नगर निगम के महापौर भी मौके पर मौजूद रहे।
नगर निगम अयोध्या द्वारा आज हुए सड़कों वास्तव चाले के लोकार्पण के दौरान नगर निगम के पार्षद रमेश दास ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अधिकारियों के रवैए से नाराज दिखे। रामकोट वार्ड क्षेत्र स्थित ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे के पास शौचालय के लोकार्पण करने के दौरान स्थानीय पार्षद रमेश दास ने अधिकारियों पर जमकर बरसे यही नहीं इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।
रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास ने बताया कि किन नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों से कोई विवाद नहीं है लेकिन क्षेत्र में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था इसकी जानकारी भी नहीं दी गई और नगरायुक्त और महापौर के द्वारा इस बजट को भी पास करा दिया गया और संज्ञान में नहीं दिया गया जब कि कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और विकास में रोड़ा बन रहे हैं। वही कहा कि निर्माण विभाग का चीफ जितेंद्र कुमार कमीशन में डूबा हुआ है नगरायुक्त ने ध्यान दिया हुआ है और जितने भी कार्य किए गए हैं किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं किया जाएगा जांच गुणवत्ता के आधार पर नहीं की जाएगी तब तक भुगतान नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता रत्नेश मिश्रा ने भी आरोप लगाया है कि यहां के अधिकारी स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की सूचना तक नहीं देना चाहते इस मामले में अधिकारियों की चूक हुई है जिसकी जांच की जाएगी।
नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने शौचालय के लोकार्पण के बाद बताया कि आज अयोध्या में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3 शौचालय बाद तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया है। वही इस दौरान हुए हंगामे को लेकर महापौर ने बताया कि सूचना दिए जाने को लेकर विवाद था अब किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज