एमएलसी के लिए मतगणना कल फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर फैसले के लिए राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं मतगणना को लेकर भी कड़ी सुरक्षा की तैयारी है। होने वाले मतगणना में 3979 मतदाताओं के द्वारा 21 मत पेटियों में डाले गए वोट की गिनती की जाएगी। अयोध्या व अम्बेडकरनगर सीट से हरिओम द्विवेदी भाजपा से और सपा से हीरालाल यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र देव तिवारी इस बार चुनाव मैदान मे थे। और केएल इन तीन प्रत्याशियों को लेकर फैसला आयेगा। इस के लिए तीनों प्रत्याशियों के की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।दोपहर लगभग 12 बजे तक फैसला आने की ऊमीद जताई जा रही है।
21 मतपेटियों में डाले गए 3979 वोट जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने मत गणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही 21 मत पेटियों में बंद मतों की मतगणना होनी है। इस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी प्रत्याशियों के एजेंट को पास जारी कर दिया गया है। और कहा कि फैज़ाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर 3979 वोटों की गिनती होनी है। 3979 वोट 21 मतपेटियों में बंद है।तो वही भाजपा से हरिओम पांडेय ,सपा से निवर्तमान एमएलपी हीरालाल यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र देव तिवारी के भाग्य का फैसला होगा।