Ayodhya-: खनन अधिकारी का अपहरण करने उनके घर पहुंचे थे लखनऊ के 3 आरोपी, कैब ड्राइवर की होशियारी ने रोकी वारदात
अयोध्याPublished: Jun 24, 2023 11:44:13 am
अयोध्या थाना कैंट की पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।


खनन अधिकारी की घर अपरहण करने पहुंचे थे अपराधी
अयोध्या खनन अधिकारी के घर अपहरण करने तीन शातिर अपराधी को अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे अब गिरोह के अन्य सदस्यों व घटना के मास्टर माइंड के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।