Ram Mandir: विराजमान होने से पहले ही रामलला पर बरसे करोड़ों रुपए, जानिए हर महीने कितना आ रहा चढ़ावा
अयोध्याPublished: Jun 09, 2023 02:24:17 pm
Ram Mandir: इस समय राम मंदिर के दानपात्र में एक महीने के भीतर करीब 70 लाख रुपए का चढ़ावा जमा हो रहा है। और इस धनराशि को गिनने के लिए 11 लोगों की टीम पूरे महीने लगी रहती है।


Ram Mandir
Ram Mandir योध्या के राम जन्मभूमि परिसर में बने अस्थाई मंदिर में अब तक रामलला विराजमान हैं। श्रद्धालुओं का प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा और विश्वास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चढ़ावा राशि में लगातार वृद्धि हो रही है। राम मंदिर का निर्माण जिस स्पीड से हो रहा है, उसके कारण श्रद्धालुओं की भीड़ भी बड़ी संख्या में हो रही है। इस समय अगर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो करीब 50 हजार से अधिक दर्शनार्थियों रोजाना रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। वहीं मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि जब जनवरी में भव्य राममंदिर बन कर तैयार हो जाएगा और रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तो रोजाना दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाख से भी अधिक हो जाएगी और चढ़ावा भी लगभग उसी के अनुपात में बढ़ने लगेगा। मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर के निधि समर्पण अभियान में 3400 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई थी। मंदिर निर्माण में धन की कमी नही होगी क्योंकि देशभर से अयेाध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओ से ही हर महीने डेढ करोड़ की धनराशि जमा हो रही है।