scriptDeepotsav का हुआ शुभारंभ, 500 वर्षों बाद रामजन्मभूमि परिसर में सीएम योगी ने जलाया दिया | Deepotsav 2020 cm yogi does arti live udpate | Patrika News

Deepotsav का हुआ शुभारंभ, 500 वर्षों बाद रामजन्मभूमि परिसर में सीएम योगी ने जलाया दिया

locationअयोध्याPublished: Nov 13, 2020 04:50:05 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

– CM Yogi ने की भगवान श्रीराम, माता सीता की आरती
– राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी की पूजा अर्चना

Deepotsav 2020

Deepotsav 2020

सत्य प्रकाश.
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोसत्व (Deepostsav) कार्यक्रम के शुरू होते ही 500 वर्षों बाद त्रेतायुग मानो जीवंत हो उठा। सीएम योगी (CM Yogi) ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम लला की पूजा व दिया जलाया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम व माता सीता की चरणरज से पावन हुई धर्मनगरी अयोध्या की प्रांजल धरा को मेरा सादर प्रणाम। भव्य पूजन कार्यक्रम व दीपोत्सव में सहभागी बनने के परम सौभाग्य की प्राप्ति से मेरा मन आह्लादित है। जय जय श्री राम!
ये भी पढ़ें- इस व्यापारी की मन गई Diwali, CM Yogi ने खरीद डाला सारा बचा हुआ सामान

अयोघ्या पहुंच सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामजन्मभूमि स्थल में रामलला की पूजा की। इसके उपरांत हेलिकॉप्टर से सरयू तट पर उतरे भगवान राम, सीता जी व लक्षमण के स्वरूपों का उन्होंने स्वागत किया। दीपोत्सव के मंच पर उन्होंने श्रीराम व माता सीता की आरती की।
कार्यक्रम के लिए राम की पैड़ी को रंगोली और दीयों से सजाया गया है। दीपोत्सव में 5.51 लाख दीये जलाकर नया विश्वरिकॉर्ड बनाया जाएगा। दीयों की गिनती के लिए घाट पर वालंटियर भी लगाए गए हैं। वहीं पहली बार रामलला परिसर में हजारों दिए जलाएं जाएंगे।
ये भी पढ़ें- दीपोत्सवः आठ राज्यों के दीपक करेंगे अयोध्या को रोशन

राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जमभूमि परिसर पहुंचे जहां राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा शॉल उढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। श्री रामजन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर विराजमान रामलला के दरबार में उन्होंने दीप जलाएं। इस पल श्री राम जमभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र, डॉक्टर अनिल मिश्रा, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, मुख्य सचिव श्री राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा भी मौजूद रहे। आज के इस अद्भुत क्षण के लिए 67 एकड़ परिसर को रंग बिरंगी लाइटों व फूल मालाओं से सजाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो