Deepotsav 2023: स्वास्थ्य विभाग तैयार, 15 अस्थाई चिकित्सा शिविर और 50 बेड रहेंगे आरक्षित
अयोध्याPublished: Oct 29, 2023 03:59:56 pm
अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने एवं अयोध्या की स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की है।
Ayodhya Deepotsav: राम नगरी अयोध्या में आयोजित होने वाले सातवें दीपोत्सव पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से राम भक्त अयोध्या आते हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में दीप उत्सव के मौके पर अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने एवं अयोध्या की स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की है। दीपोत्सव पर अयोध्या में तीन बड़े अस्पतालों में में बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 15 अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। किसी भी दुर्घटना के समय मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 10 एम्बुलेंस हर समय मेला क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र की सफाई, फागिंगऔर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।