अयोध्या

रन फॉर आस्था के आयोजन से दीपोत्सव का होगा आगाज

-पांच दिवसीय दीपोत्सव का होगा आयोजन-दीपोत्सव के पहले दिन परिक्रमा पर निकलेंगे अयोध्या के नागरिक-रन फॉर आस्था के तहत राम नगरी की होगी परिक्रमा

अयोध्याOct 19, 2019 / 06:00 pm

Satya Prakash

रन फॉर आस्था के आयोजन से दीपोत्सव का होगा आगाज

सत्य प्रकाश
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में होने वाली पांच दिवसीय तीसरे दीपोत्सव के पहले दिन एकादशी पर्व पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा पर रन फॉर आस्था का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोग अयोध्या की परिक्रमा के लिए नया घाट पर एकत्रित होंगे जहां इस कार्यक्रम के विशेष विशेष आकर्षक दिए जाने को लेकर टी-शर्ट पहनाकर परिक्रमा का उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या के जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया कि दीपावली की पूर्व रन अप टू दीपोत्सव का आयोजन युवाओं में अयोध्या के आस्था के प्रति विकास किये जाने को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही अयोध्या का नाम विश्व स्तर पर स्थापित होगा जिसके तहत रन फॉर आस्था का कार्यक्रम रखा गया है वही बताया कि 2000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके साथ ही परिक्रमा को सबसे पहले पूरा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा

Hindi News / Ayodhya / रन फॉर आस्था के आयोजन से दीपोत्सव का होगा आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.