Ayodhya : सरयू नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर मंडरा रहा खतरा, हर घंटे बदल रहा जलस्तर
अयोध्याPublished: Jul 25, 2023 10:27:02 pm
सरयू नदी में जल स्तर के घटाव और बढ़ाव में हो रही कटान से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बढ रहा खतरा।


खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर
अयोध्या की सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने और घटने के कारण कटान बढ़ गया है ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में लोग परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सरयू नदी में स्नान करने वाले घाटों पर खतरा मंडरा रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके कारण सरयू का पानी अब घाटों की सीढ़ियों की ओर बढ़ रहा है।