scriptDevotees were seen worshiping at Saryu Ghat during the eclipse | अयोध्या में दिखा अलौकिक दृश्य, भगवान के दर्शन के लिए घाटों पर आराधना करते नजर आए श्रद्धालु | Patrika News

अयोध्या में दिखा अलौकिक दृश्य, भगवान के दर्शन के लिए घाटों पर आराधना करते नजर आए श्रद्धालु

locationअयोध्याPublished: Nov 08, 2022 11:01:59 pm

Submitted by:

Satya Prakash

कार्तिक पूर्णिमा पर लगे चंद्रग्रहण के कारण लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने अयोध्या के पवित्र नदी में स्नान करने के लिए घंटों किया इंतजार

अयोध्या में दिखा अलौकिक दृश्य, भगवान के दर्शन के लिए घाटों पर आराधना करते नजर आए श्रद्धालु
अयोध्या में दिखा अलौकिक दृश्य, भगवान के दर्शन के लिए घाटों पर आराधना करते नजर आए श्रद्धालु
अयोध्या. ग्रहण को लेकर धार्मिक मान्यताओं ने आज चंद्र ग्रहण पर अयोध्या में अलग ही वातावरण सृजित किया,जिसमें मोक्ष काल की प्रतीक्षा करते श्रद्धालुओं की भीड़ कहीं भजन-कीर्तन करते,कहीं हवन करते या फिर समूह में एकत्र हो धार्मिक आख्यान की चर्चा करते दिखे,हर श्रद्धालु के चेहरे पर आतुरता बयां हो रही थी,कि कब चंद्रग्रहण का मोक्ष काल प्रारंभ हो और वे कब पावन सलिला सरयू में स्नान कर अपने आराध्य के दर्शन करें,
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.