scriptअयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आया पहला डोनेशन, लखनऊ के युवक ने दिया 21 हजार का दान | dhannipur masjid got first donation lucknow man donated 21 thousand | Patrika News

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आया पहला डोनेशन, लखनऊ के युवक ने दिया 21 हजार का दान

locationअयोध्याPublished: Oct 05, 2020 11:32:49 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

लखनऊ के रोहित श्रीवास्तव ने अयोध्या मे बनने वाली धन्नीपुर मस्जिद के लिए 21 हजार रुपये का दान किया है। रोहित मस्जिद के लिए दान करने वाले पहले व्यक्ति हैं। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक, यह दान रोहित श्रीवास्तव ने मस्जिद ट्रस्ट कार्यालय में जमा किया है।

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आया पहला डोनेशन, लखनऊ के युवक ने दिया 21 हजार का दान

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आया पहला डोनेशन, लखनऊ के युवक ने दिया 21 हजार का दान

अयोध्या. लखनऊ के रोहित श्रीवास्तव ने अयोध्या मे बनने वाली धन्नीपुर मस्जिद के लिए 21 हजार रुपये का दान किया है। रोहित मस्जिद के लिए दान करने वाले पहले व्यक्ति हैं। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक, यह दान रोहित श्रीवास्तव ने मस्जिद ट्रस्ट कार्यालय में जमा किया है। रोहित श्रीवास्तव लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की लॉ फैकल्टी में काम करते हैं। इससे पहले ट्रस्ट के सचिव अतहर ने कहा था कि मस्जिद के लिए दान कोई भी कर सकता है। मगर दान देने वाले केवल हलाल की कमाई का पैसा दान करें। किसी गैर तरीके से कमाए गए धन को मस्जिद के लिए दान करने पर मना किया गया था। इसमें खास तौर पर बिजली की चोरी, टैक्स की चोरी, जमाखोरी, घूसखोरी सूदखोरी, तस्करी, फिरौती और सरकारी कानून के खिलाफ कमाया धन नहीं लिया जाएगा।
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आया पहला डोनेशन, लखनऊ के युवक ने दिया 21 हजार का दान
पारंपरिक नहीं यह होगी मॉर्डन मस्जिद

धन्नीपुर मस्जिद पारंपरिक डिजाइन पर नहीं बल्कि मॉर्डन डिजाइन पर बनाई जाएगी। मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के डीन प्रफेसर एसएम अख्तर तैयार करेंगे।अतहर हुसैन ने बताया कि प्रफेसर अख्तर के पास मस्जिद भूखंड का टोपीग्राफी नक्शा भेजा गया है लेकिन उससे आर्किटेक्ट डिजाइन नहीं तैयार हो सकती। अतहर हुसैन के मुताबिक, सोहावल के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ भूमि दी गई है जिसमें भूमि का चिह्नाकंन होने के बाद अब मस्जिद परिसर की आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार करवाई जा रही है जिसमें दो तीन महीने लग सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो