अयोध्या

अवैध बालू खनन के खिलाफ एक्शन में आया जिला प्रशाशन हुई बड़ी कार्यवाही

जिलाधिकारी खुद कर रहे हैं अभियान की मानिटरिंग 10 ट्रक और एक पोकलैंड मशीन पुलिस के कब्जे में

अयोध्याDec 08, 2018 / 06:32 pm

अनूप कुमार

Illegal sand mining Ayodhya

अयोध्या : अवैध बालू खनन परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस शिकंजा कस दिया है ,इसी कड़ी में बीती रात 01 बे से सुबह 05 बजे तक विशेष अभियान चले गया | इस अभियान के तहत प्रशाशन और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में 9 ट्रक, 01 पोकलैण्ड मशीन की जब्त की है | वहीँ मौके से कुछ ट्रक ड्राइवर व क्लीनर खलासी हुए फरार हो गए वहीँ कुछ लोगो को पुलिस पकड़ कर थाने लायी है । पूरी रात जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी फोन पर मानीटरिंग करते रहे ।
अयोध्या में सरयू किनारे लगातार जारी था अवैध बालू खनन मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशाशन ने लिया संज्ञान

जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि तहसील सोहावल क्षेत्र के इस्माइल नगर सिंहौरा में अवैध बालू परिवहन व भण्डार की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सोहावल राजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टाक्स फोर्स की टीमे गुप्त रूप से मौके पर भेजी गई। टीम के क्षेत्राधिकारी सदर वीरेन्द विक्रम, थाना प्रभारी रौनाही मनोज श्रीवास्तव, खनन निरीक्षण वाईएम राम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री वीके अस्थाना के साथ भरी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम की आमद को देखकर ट्रको के ड्राइवर ट्रकें छोड़कर चाभी लेकर फरार हो गये, मौके पर बड़ी 9 ट्रको व 01 पोकलैण्ड मशीन को जप्त कर लिया गया है। अवैध परिवहन और भण्डारण में 03 लोग लिप्त पाये गये ।
जिलाधिकारी खुद कर रहे हैं अभियान की मानिटरिंग 10 ट्रक और एक पोकलैंड मशीन पुलिस के कब्जे में

जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन परिवहन एवं भण्डार के खिलाफ शिकायत कर सकता है, प्राप्त शिकायतों को तुरन्त संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गुप्त रूप से सूचना प्राप्त करने के लिए खनन क्षेत्र के निवासियों के सम्पर्क मे जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन सम्पर्क में है अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण को बिल्कुल बदाश्र्त नही किया जायेगा।सभी क्षेत्रो के लेखपाल सहित ग्राम प्रधान व अन्य सभी स्टाफ को 24 घण्टे खासकर रात्रि में विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार टाक्स फोर्स पर्याप्त बल के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध खनन भण्डार व परिवहन मे लगे लोगो के खिलाफ तहसील प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही।

Hindi News / Ayodhya / अवैध बालू खनन के खिलाफ एक्शन में आया जिला प्रशाशन हुई बड़ी कार्यवाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.