scriptदिवाली पर योगी सरकार के राम राज्याभिषेक कार्यक्रम को लेकर कुम्हारों के चेहरे पर भी रौनक बढ़ी | Diwali 2017 Preparation In Ayodhya News In Hindi | Patrika News

दिवाली पर योगी सरकार के राम राज्याभिषेक कार्यक्रम को लेकर कुम्हारों के चेहरे पर भी रौनक बढ़ी

locationअयोध्याPublished: Oct 09, 2017 02:33:44 pm

भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं की बिक्री के लिए कुम्हार समाज के लोग पूरी शिद्दत से प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हुए हैं

Diwali 2017 Preparation In Ayodhya News In Hindi

Diwali 2017


अयोध्या . एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली के मौके पर भगवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में करने की घोषणा की है और योगी सरकार और उनके मंत्री इस बार अयोध्या में दिवाली मनाने का मन बना चुके हैं . वहीं दूसरी तरफ दीपावली के पर्व को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, एक तरफ प्रदेश सरकार के अधिकारी और जिला प्रशासन अयोध्या के सौंदर्यीकरण करने और 18 अक्टूबर को घोषित भगवान राम के राज्याभिषेक और राम बारात की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है वही परंपरागत रुप से दीपावली के मौके पर आयोजित होने वाले मेले में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं की बिक्री के लिए कुम्हार समाज के लोग पूरी शिद्दत से प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हुए हैं . दिलचस्प बात यह है कि हर साल की जगह इस साल प्रतिमाओं की मांग बढ़ी है और प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह मिट्टी की प्रतिमाओं की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है . पत्रिका टीम ने अयोध्या नगर क्षेत्र के विद्या कुंड इलाके में कुम्हार बस्ती का जायजा लिया जहां पर बड़े पैमाने पर कुम्हार चाक पर मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं और खिलौनों का निर्माण कर रहे हैं और इस काम में उनका पूरा परिवार दिन-रात मेहनत कर रहा है . आमतौर पर चाइनीज झालरों की रंगत और रोशनी के आगे धुंधला चुकी दीए की रोशनी को एक बार फिर से जगमगाने की कवायद में जहां प्रदेश सरकार जुटी है वहीं कुम्हारों को भी यह आस लगी है कि मिट्टी के दिए की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है जिससे उनका कारोबार भी बेहतर होने की उम्मीद है .

मूर्ति का निर्माण करने वाले विजय कुमार का कहना है कि इस वर्ष प्रतिमाओं की डिमांड काफी बढ़ गई है लेकिन अब लोगों में मिट्टी की प्रतिमाओं को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है .धार्मिक मान्यता के अनुसार मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना और पूजा का विशेष लाभ होता है ,इसी वजह से मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की मांग काफी बढ़ गई है .प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं कम बिक्री में आती है . प्रतिमा बनाने वाले युवक ने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं बनाने में ज्यादा समस्या नहीं होती है लेकिन मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने के लिए मिट्टी की जरूरत पड़ती है जिसे पाने में काफी समस्या सामने आ रही है .कहीं भी मिट्टी खोदना आसान नहीं है इसके लिए काफी कागजी कार्रवाई करनी पड़ रही है . इस वजह से एक बड़ी समस्या सामने आ रही है . फिलहाल किसी तरह से मिट्टी खुदवाकर मंगवा रहे हैं और प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं . इस बार प्रदेश सरकार ने भी अयोध्या में दिवाली के मौके पर बड़े आयोजन की घोषणा की है इस वजह से उम्मीद जगी है कि इस बार कारोबार बेहतर होगा.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो