scriptअपने हांथों से मासूम बच्चों को खाना खिलाकर डीएम अयोध्या ने किया इस ख़ास योजना का शुभारम्भ | DM Ayodhya attended Annaprashan Divas program In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अपने हांथों से मासूम बच्चों को खाना खिलाकर डीएम अयोध्या ने किया इस ख़ास योजना का शुभारम्भ

खबर के मुख्य बिंदु –
– राष्ट्रीय पोषण माह-सितम्बर 2019 से अन्तर्गत अन्नप्राशन दिवस पर अयोध्या में आयोजित हुआ कार्यक्रम
– सामूहिक गोदभराई कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई
– रंगोली प्रतियोगिता और व्यंजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बड़ी संख्या में महिलायें हुई शामिल

अयोध्याSep 20, 2019 / 07:42 pm

अनूप कुमार

DM Ayodhya attended Annaprashan Divas program In Ayodhya

अपने हांथों से मासूम बच्चों को खाना खिलाकर डीएम अयोध्या ने किया इस ख़ास योजना का शुभारम्भ

अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान डाभासेमर में राष्ट्रीय पोषण माह-सितम्बर 2019 से अन्तर्गत अन्नप्राशन दिवस पर आयोजित बाल सुपोषण कार्यक्रम में 06 से 08 माह के बच्चे के अन्नप्राशन संस्कार, 06 माह से 06 वर्ष के बच्चो का सामूहिक खाना, बच्चे के माता पिता को ऊपरी आहार के बारे में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सामूहिक गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवतियों को पोषण सामाग्री वितरित किया गया, बच्चो को अन्नप्राशन, बाल सुपोषण भोज में खाना परोसा व खिलाया। उन्होंने इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन किया, बाल पुष्टाहार से बने व्यंजन प्रतियोगिता का अवलोकन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह के अन्तर्गत 01 सितम्बर से प्रतयेक दिन अलग-अलग गतिविधिया की जा रही है इसी तरह से 30 सितम्बर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
ये भी पढ़ें – अयोध्या के गोपालपुर बिछिया इलाके में कई गाँवों के लोगों ने मिलकर उठाया ऐसा कदम की सरकार के दावों पर उठ गये सवाल
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा इस तरह के कार्यक्रमो में ज्यादा से ज्यादा लोगो की साहभागिता हो ओर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जाये तथा अधिक से अधिक लभार्थियो को जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब अधिक से अधिक लोग सुपोषण को समझे, लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे शौच जाने के बाद व खाना खाने से पहले व बाद में हाथ धोने के फायदे के बारे में लोगो को बताये। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म के बाद तक के एक हजार दिन बड़े महत्वपूर्ण होते है इस अवधि में बच्चे की उचित देखभाल आवश्यक है इसका पूरे जीवन पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने माताओ के साथ-साथ बच्चो के अभिभावक को भी जच्चा एवं बच्चे का पूरा ख्याल रखने के साथ उन्हे पोषण युक्त आहार व स्वच्छ पानी की व्यवस्था के साथ समय-समय पर लगाये जाने वाले टीककरण हेतु चिकित्सालय ले जाना चाहिए
यह कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लाको में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीडीओ अभषेक आनन्द, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, डीपीओ सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य लोग उपस्थित थे।

Hindi News / Ayodhya / अपने हांथों से मासूम बच्चों को खाना खिलाकर डीएम अयोध्या ने किया इस ख़ास योजना का शुभारम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो