scriptराम के नाम का फायदा लेने वाली भाजपा ही भूल गई रामलला को- डॉ रामविलास दास वेदांती | Dr. Ram Vilas Das Vedanti statement on BJP | Patrika News

राम के नाम का फायदा लेने वाली भाजपा ही भूल गई रामलला को- डॉ रामविलास दास वेदांती

locationअयोध्याPublished: Apr 01, 2019 10:14:50 pm

Submitted by:

Satya Prakash

भाजपा की पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती का बयान राम के नाम से भाजपा को मिला सबसे बड़ा फायदा

ayodhya

राम के नाम का फायदा लेने वाली भाजपा ही भूल गई रामलला को- रामविलास दास वेदांती

अयोध्या : राम के नाम पर सत्ता में आने वाली भाजपा आखिर रामलला को कैसे भूल गई राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व भाजपा के सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने अपने इस बयान से 2019 लोकसभा चुनाव को निशाना बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित कर दी है। वेदांती के इस बयान के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है।
डॉ रामविलास दास वेदांती ने अपने बयान में बताया कि भाजपा भगवान श्री राम के नाम पर सत्ता में आई है जिसको पूरा देश जानता है कि जब राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन को लेकर स्वर्गीय अशोक सिंघल ने आंदोलन चलाया उसके बाद भाजपा पूरे देश में छा गई इस आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने बलिदान दिया है इस आंदोलन के दौरान हम भी कई बार जेल गए नजरबंद भी हुए हैं । इसलिए रामजन्मभूमि और अयोध्या के नाम पर भाजपा को लोगों ने स्वीकार किया लेकिन भाजपा ने राम जन्मभूमि को स्वीकार नहीं किया यह आश्चर्य की बात है। भाजपा को और भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए थी अयोध्या में आकर भगवान श्री राम का दर्शन करें आज 5 साल हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भी बार अयोध्या नहीं आए जब कि प्रयाग में जाकर त्रिवेणी में स्नान कर सफाई कर्मियों के चरणों को भी धोए जोकि अच्छी बात है लेकिन राम के नाम पर जो सत्ता में आई भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू में डुबकी नहीं लगाई। वहीं वेदांती ने बताया कि रामलला के नाम पर देश में सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ है तो वह भाजपा को हुआ है इसलिए नरेंद्र मोदी को अयोध्या में आकर सरयू में डुबकी लगाकर रामलला का दर्शन करना चाहिए । तथा बताया कि आज जिस रामलला के नाम पर भाजपा सत्ता में आई आज उसी की सरकार में रामलला को ना तो गर्मी से बचने के लिए ना तो पंखा और ना ही एसी लगा हुआ है यहां तक कि रामलला के त्रिपाल भी फटे हुए है। सरकार के द्वारा रामलला को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है और ना ही रामलला का किसी का ध्यान है। और यही अयोध्या वासी अयोध्या के संतो को कष्ट है राम के नाम पर अयोध्या बनी हैं राम के नाम पर अयोध्या में संत बने हैं और राम के दर्शन के लिए ही देश विदेश से लाखों रामभक्त अयोध्या आते हैं और राम के नाम पर ही सत्ता में आने वाली भाजपा 2019 में राम को कैसे भूल गई यह आश्चर्य की बात है अब तो देश की जनता को ही इस पर विचार करना चाहिए और देश की जनता ही बताएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो