अयोध्या के मस्ज़िद व ईदगाह पर बढ़ी सुरक्षा अयोध्या में ईद के नमाज को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी ईदगाह व मस्जिदों के पास तैनात किए गए हैं। इस बार सड़क पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। अयोध्या जनपद के 156 ईदगाह व 153 मस्जिदों में जिला प्रशासन ईद की नमाज सकुशल संपन्न करवाने के लिए कमर कस ली है। वहीं शहर में 36 मस्जिद और सिविल लाइन की ईदगाह में ईद की नमाज संपन्न कराई जाएगी।
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग समय होगी नमाज इस बार ईद की नमाज के समय में भी परिवर्तन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक नमाज अदा करवाई जाएगी वही 8:30 से 9:00 तक शहर के ईदगाह व मस्जिदों में नमाज संपन्न कराई जाएगी। दरसल 2 वर्ष से कोरोना के चलते ईद का त्योहार मनाया जा रहा है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। तो वहीं पूर्व में इस पर्व को लेकर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस की सक्रियता नी इस घटना को अंजाम देने से पहले ही लगाम लगा दिया था। तो वही नवाज में किसी प्रकार का दखलअंदाजी ना हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।