बदमाशों ने किया पुलिस पर फायरिंग दरसल बीती रात्रि मे रानोपाली चौराहे पर कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान महोबरा चौराहे की ओर से आये 02 मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा तेजी से मोटर साइकिल को भगाते हुये पुलिस को धक्का देकर गैस गोदाम की तरफ भागे संदिग्ध व अपराधी प्रतीत होने पर उनका पीछा गया। धारा रोड की तरफ भागने की कोशिश किया गया तो पुलिस ने कोतवाली नगर अफीफ कोठी के पास घेराबन्दी की गयी तो उन लोगो के द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे जबाबी कार्यवाही मे पुलिस बल द्वारा आत्म रक्षा मे फायरिंग कर दोनों अभियुक्तों को घायल कर दिया।
बदमाशों के पास मिले बड़ी मात्रा में औजार अयोध्या में हुए मुठभेड़ में 33 वर्षीय गोकरन उर्फ करन उर्फ सोनू निषाद पुत्र भगवान दास मुरावन टोला, 30 वर्षीय राजेश निषाद पुत्र रामसुरेष हाजीपुर सिंहपुर थाना कैन्ट के रहने वालों की गिरफ्तारी हुई है। जिनके पास से 5 अदद चैन पीली धातु, 02 अदद टप्स पीली धातु, 02 अदद तंमचा 315 बोर मय 04 खोखा कारतूस एंव 04 जिन्दा कारतूस, एक अदद अपाचे मोटर साइकिल जिस फर्जी नम्बर मोटर साइकिल, लूटे गये चैन बिक्री के शेष बचे 4000 रूपये, अदद चाकू नजायज, एक अदद पिटठू बैग के अन्दर से, एक अदद प्लास लोहे का, दो अदद पेचकस दो अदद रेती एक अदद केविल कटर अदद लोहे का औजार मोटर साइकिल लाक तोडने वाला अदद मोटर साइकिल चाभी 01 अदद मोटर साइकिल का लाक टूटा हुआ 01 अदद औजार मे धार लगाने वाला पत्थर 02 अदद मोटर साइकिल की स्विच मय केविल 02 अदद नम्बर प्लेट वाहन सं0 यू0पी0 51बी0सी0 1943, एंव 02 अदद नम्बर प्लेट वाहन सं0 यू0पी0. 43एपी 1252 व 03 अदद रिंच, 01 अदद जमूरा औजार (रिपीट काटने के लिये) 06 अदद छोटे बडे नट एंव बोल्ट मिले हैं।