scriptपूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा अयोध्या का माहौल खराब करना चाहती है विहिप | Ex IAS Surya Pratap Singh Big Statment On VHP Dharmsabha In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा अयोध्या का माहौल खराब करना चाहती है विहिप

पूर्व आईएएस ने कहा बताये विहिप आखिर ये सभा किसके खिलाफ कोर्ट के खिलाफ या मुसलमानों के खिलाफ या सरकार के खिलाफ

अयोध्याNov 20, 2018 / 05:40 pm

अनूप कुमार

Ex IAS Surya Pratap Singh Big Statment On VHP Dharmsabha In Ayodhya

Ex IAS Surya Pratap Singh

अयोध्या : रामनगरी में विहिप की प्रस्तावित विराट धर्म सभा कार्यक्रम को लेकर समर्थन और विरोध की राजनीती शुरू हो गयी है | आगामी 25 नवम्बर को अयोध्या के बड़ा भक्त महल परिसर में आयोजित आर एस एस और विहिप की इस सभा में जहां आयोजनकर्ताओं ने लाखों रामभक्तों को जुटाने की बात कही है ,वहीँ अब इस पूरे आयोजन की आवश्यकता और महत्व पर भी सवाल उठने लगे हैं | कुछ महीने पूर्व अयोध्या में इस मामले के पक्षकारों से मिलकर इस विवाद के हल के लिए प्रयास कर चुके आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के शिष्य और पूर्व आईएएस व श्री श्री रविशंकर के प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह ने शहर के फार्ब्स इंटर कालेज में विहिप और शिवसेना के कार्यक्रम के विरोध में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमे उन्होंने हिन्दू मुस्लिम पक्षकारों को भी आमंत्रित किया |
पूर्व आईएएस ने कहा बताये विहिप आखिर ये सभा किसके खिलाफ कोर्ट के खिलाफ या मुसलमानों के खिलाफ या सरकार के खिलाफ

इस दौरान मंच से सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि जब जब चुनाव आता है अयोध्या के माहौल को गर्म करने की कोशिश की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 2 लाख लोगों का मजमा लगाना एक चुनावी राजनीति है।आयोजनकर्ताओं से सवाल करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि आखिर ये शंखनाद किसके खिलाफ हो रहा। दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ या फिर मुसलमानों के खिलाफ। नसीहत देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को अयोध्या के विकास किसानों बेरोजगारों की बात करनी चाहिए लेकिन यहां तो अयोध्या को गर्म करने की कोशिश की जा रही है। अयोध्या से ये कोई नहीं पूछता कि आखिर अयोध्या क्या चाहती है।
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि श्री श्री रविशंकर शांति चाहते हैं,समाधान ऐसे निकले की दोनों पक्षों का सम्मान हो

सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि श्री श्री रविशंकर शांति चाहते हैं। समाधान ऐसे निकले की दोनों पक्षों का सम्मान हो और समझौते से समाधान निकल सकता है।इससे दोनों पक्षों की इज्जत बढ़ेगी। केंद्र सरकार द्वारा मंदिर पर बिल।लायेजाने की बात पर उन्होंने कहा कि संविधान में सैकड़ों शब्द लिखे है जब तक संविधान में संसोधन नहीं होता है तबतक मंदिर पर बिल नहीं आ सकता। जब तक भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन नही होता तबतक बिल लाना संभव नहीं है।आज फैजाबाद के फोर्ब्स इंटर कॉलेज में संत सभा के विरोध में गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी व सरयू मंदिर के महंत युगल किशोर शरण शास्त्री भी शामिल हुए।

Home / Ayodhya / पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा अयोध्या का माहौल खराब करना चाहती है विहिप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो