scriptग्रामीण डाक जीवन के व्यवसाय में फैजाबाद मण्डल उत्तर प्रदेश में रहा अव्वल | Faizabad got first place in Grameen Dak Jeevan business | Patrika News

ग्रामीण डाक जीवन के व्यवसाय में फैजाबाद मण्डल उत्तर प्रदेश में रहा अव्वल

locationअयोध्याPublished: May 22, 2019 05:29:02 pm

रनरअप चैम्पियनशिप में अव्वल स्थान मण्डल को मिला दो दो पदक

Faizabad got first place in Grameen Dak Jeevan business

ग्रामीण डाक जीवन के व्यवसाय में फैजाबाद मण्डल उत्तर प्रदेश में रहा अव्वल

अयोध्या : मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने अपने कार्यालय में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक जीवन बीमा क्षेत्र में प्रथम स्थान रनरअप चैम्पियनशिप में अव्वल स्थान मिलने पर बधाई दी है | इस दौरान श्री दुर्गापाल ने कहा कि मेहनत और लग्न से कार्य किया जाय तो किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है और कहा कि ग्रामीण डाक जीवन के व्यवसाय पूरे प्रदेश में पहला स्थान एवं रनरअप चैम्पियनशिप में अव्वल स्थान मण्डल के सभी कर्मचारियों के मेहनत से प्राप्त हुआ है | साथ ही उन्होंने कहा किग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है |
रनरअप चैम्पियनशिप में अव्वल स्थान मण्डल को मिला दो दो पदक

मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने बताया कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है | उन्होंने जनता से इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए भी अपील किया और उपस्थित कर्मियों एवं फैजाबाद मण्डल सभी शाखा डाकपालों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जनता को सूचीबद्ध करके ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़े । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने नये वित्तीय वर्ष के लिए कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि आज से नये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता को सूचीबध करके जोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर दें उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं गरीब किसानो के लिए यह ख़ास बीमा योजना किसी बीमा कम्पनी से सस्ती एव अधिक फायदेमंद है लेकिन अधिक ग्रहकों को इसके बारे में जानकारी नही होने से वह अन्य महगी बीमा कम्पनी कि पालसी ले लेते है जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ता है | इस दौरान परिवाद निरीक्षक अलका गौड़, संगीता दीक्षित, अनामिका. अनुज यादव, अमित यादव, जय शंकर वर्मा, अजय पाण्डेय आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो