अयोध्या

फैजाबाद लोकसभा सीट पर 1 मई को भाजपा व गठबंधन दिखायेगा वर्चस्व

फैज़ाबाद लोकसभा सीट के लिए 1 मई को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पीएम मोदी और सपा बसपा गठबंधन से अखिलेश व मायावती करेंगे जनसभा

अयोध्याApr 23, 2019 / 11:31 am

Satya Prakash

फैजाबाद लोकसभा सीट पर 1 मई को भाजपा व गठबंधन दिखायेगा वर्चस्व

अयोध्या : 2019 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले मतदान में अयोध्या जिले के फैजाबाद लोकसभा सीट पर अब सभी पार्टियों अपना दांव खेल रहे हैं। पांचवें चरण 6 मई को होने वाले मतदान के पूर्व जहां भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी योजनाओं के माध्यम से फैजाबाद अंबेडकर नगर लोक सभा सीट के लिए मतदाताओं को संबोधित करेंगे तो वहीं सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आनंद सेन को लेकर अखिलेश और मायावती दोनों एक साथ बाराबंकी अंबेडकर नगर व फैजाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे ऐसे में फैजाबाद लोकसभा सीट बेहद ही खास माना जा रहा है जिसके लिए सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में लगे हुए हैं।
अयोध्या जिला होने के कारण फैजाबाद लोकसभा सीट बेहद खास देखा जा रहा है इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए सभी पार्टियों का वर्चस्व दांव पर है यही कारण है कि फैजाबाद लोकसभा सीट को हासिल करने के लिए देश की प्रधानमंत्री 1 मई को अंबेडकर नगर व फैजाबाद लोकसभा सीट के बॉर्डर मया बाजार के पास विशाल जनसभा करेंगे जिसमें एक लाख से अधिक जन समर्थकों को संबोधित करेंगे वहीं सपा बसपा गठबंधन मायावती का अखिलेश यादव बाराबंकी फैजाबाद और अंबेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए फैजाबाद लोकसभा सीट के दरियाबाद में बड़ी जनसभा के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जाएगा वह इस जनसभाओं को लेकर भाजपा और सपा बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं और इन सभाओं में विशाल जनसमूह को इकट्ठा करने के लिए सभी विधानसभाओं में बैठकें की जा रही है जिससे अधिक से अधिक जनसमर्थन मिल सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.