scriptकहीं आप के गाड़ी पर भी तो नही लगा है फर्जी फास्टैग टैग, अयोध्या में सामने आया बड़ा फ्राड | Fake fastag card being sold in Ayodhya | Patrika News

कहीं आप के गाड़ी पर भी तो नही लगा है फर्जी फास्टैग टैग, अयोध्या में सामने आया बड़ा फ्राड

locationअयोध्याPublished: Mar 27, 2023 11:22:12 am

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या लखनऊ नेशनल हाइवे पर फर्जी फास्टैग कार्ड बेचे जाने का बड़ा मामला सामने आया है।

मनमानी कमीशन पर बिक रहा फास्टैग

मनमानी कमीशन पर बिक रहा फास्टैग

अयोध्या में एनएच 27 पर फर्जी फास्टैग कार्ड बेचे जाने का मामला सामने आया है। अयोध्या से लखनऊ कस नेशनल हाइवे पर जाने वाले लोग सावधान हो जाये।

फर्जी फास्टैग से लगा रहे चुना
हाईवे से गुजरने वालों को फर्जी फास्टैग से तगड़ा चूना लगाया जा रहा है। यही नहीं फर्जी टैग लगाने वाले पैसे लेकर रफूचक्कर भी हो जाते हैं।।

फर्जीवाड़े में फंसा वाहन चालक

बीते शुक्रवार को तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास भी ऐसा ही मामला सामने आया। विवाद बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फास्टैग बेचने वाले से कार चालक का पैसा वापस कराया है।
अयोध्या में फर्जी टैग बेचने वालों का मकड़जाल

अयोध्या जनपद के रौनाही टोल प्लाजा तहसीनपुर के पास हाइवे के दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी में फ़ास्ट टैग व रिचार्ज बेचने वालों का मकड़जाल फैल रखा है।
मनमानी कमीशन पर बिक रहा फास्टैग

मनचाहा कमीशन लेकर यह टैग विक्रेता वाहन चालकों को अपना ग्राहक बनाते और फ़ास्टैग बेचते हैं।
इनमें कुछ फर्जी टैग व रिचार्ज वाले भी शामिल होकर अब वाहन चालकों को अपना निशाना बना रहे है।
टोल प्लाजा पर फर्जीवाड़े की हुई जानकारी

अयोध्या से लखनऊ जा रहा एक वाहन चालक इस फर्जीवाड़े का शिकार बना तो उसे अधिक रकम देकर अपना वाहन को टोल से बाहर निकालना पड़ा।

फर्जीवाड़ा करने वाले विक्रेता को पकड़ा
इस मामले में जब चालक फर्जी टैग विक्रेता लो पकड़ा लेकिन जब पैसे वापस करने को कहा तो विवाद खड़ा हो गया।

विवाद को बढ़ता देख चालक ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पैसे को वापस करा दिया। लेकिन अभी भी फर्जीवाड़े को लेकर कोई कार्यवाहीं नही हुई है।
पुलिस नहीं कर रही फर्जीवाड़े पर कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले पर सिर्फ फर्जी टैग बेचे जाने पर चेतावनी देकर ही कार्यवाही को पूरा कर दिया। जब इस अवैध कारोबारियों को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नही उठाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो