Ayodhya : हवस के चक्कर में हैवान बना पिता, बेटी को अकेला पाकर दबोचा, बेटा पहुंचा तो वो किया जो आप सोच नहीं सकते
अयोध्याPublished: Aug 08, 2023 04:20:26 pm
अयोध्या में शर्मनाक कर देने घटना को देखते ही पुलिस के माथे से छूटा पसीना


हवस के चक्कर में हैवान बना पिता,
अयोध्या में शर्मनाक होने वाली पिता बेटी और बेटा के संबंधों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। बीती रात पिता ने अपने ही बेटी के से घिनौनी वारदात अंजाम देने की कोशिश करने लगा जिसको रोकने के लिए जब बेटा सामने आ गया तो पिता बेटे को ही गोली मार दी। घटना होते ही गीता फरार हो गया तो वहीं आसपास क्षेत्र में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।