अयोध्या में बर्ड फ्लू की आशंका पर हड़कंप
अयोध्या जनपद मसौधा के प्राइमरी स्कूल में तीन चिड़ियों के मरने की सूचना पर अलर्ट हुआ प्रशासन

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में बर्ड फ्लू की आशंका शिव प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है आनन-फानन में जिला प्रशासन ने सभी पशु चिकित्सकों व वन विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है दर्शन अयोध्या जनपद के मसौधा ब्लाक मिर्जापुर निमोली में प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाचार्य ने 3 चिड़ियों के मरने की सूचना दी थी जिसके बाद आनन-फानन में पशु विभाग के डॉक्टर सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सावधानीपूर्वक उन तीनों चिड़ियों की जांच के लिए भोपाल भेज दिया है।
अयोध्या में तीन चिड़ियों के मरने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर की जिसके बाद प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाचार्य ने जिला प्रशासन को सूचना दी कि उनके स्कूल में तीन चिड़िया मरी हुई है जिसके बाद आनन-फानन में पशु विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल के तहत पीपीई किट पहन कर तीनों चिड़ियों को प्रीजर्व कर बॉक्स में रखा गया। जांच के लिए भेज दिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर धनंजय मिश्रा ने बताया कि बर्ड फ्लू की जांच के लिए इसे भोपाल भेजा जा रहा है। 1 हफ्ते से 10 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट प्राप्त होती है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय मिश्रा ने बताया कि तीनों मरी हुई चिड़ियों को बायोसिक्योरिटी में सारे प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए स्पेसिमेन कलेक्ट कर के भोपाल भेजा जा रहा है। धनंजय मिश्रा ने बताया कि जिस तरह कोरोना वायरस को लेकर प्रोटोकॉल फॉलो होता है उसी तरह से बर्ड फ्लू को लेकर भी प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है।जब कोई भी स्पेसिमेन प्रीजर्व करते हैं तो पी पी ई किट पहनकर ही स्पेसिमेन कलेक्ट किया जाता है।इस स्पेसिमेन को आइस क्यूब बॉक्स में रखकर प्रॉपर्ली पैक करके ही भेजा जाता है। हाई सिक्योरिटी बायोलॉजिकल लैब मध्य प्रदेश के भोपाल में है। जहां इसे भेजा जा रहा है। इसकी रिपोर्ट हफ्ते 10 दिन में प्राप्त होगी तब मालूम पड़ेगा कि बर्ड फ्लू पॉजिटिव है या फिर किसी और कारण से चिड़ियों की मौत हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज