scriptअयोध्या के सनबीम स्कूल में खुला मंडल का पहला फिलेटली क्लब | First Philately Club of Mandal opened at Sunbeam School in Ayodhya | Patrika News

अयोध्या के सनबीम स्कूल में खुला मंडल का पहला फिलेटली क्लब

locationअयोध्याPublished: Aug 22, 2019 04:39:43 pm

डाक टिकट नन्हा राजदूत है ,डाक टिकट अमूल्य दस्तावेज : कृष्ण कुमार यादव

First Philately Club of Mandal opened at Sunbeam School in Ayodhya

अयोध्या के सनबीम स्कूल में खुला मंडल का पहला फिलेटली क्लब

अयोध्या : डाक टिकट किसी भी राष्ट्र की सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत के संवाहक हैं। तभी तो डाक टिकट को नन्हा राजदूत कहा जाता है। यह विचार सनबीम स्कूल में फिलेटली आर्चीज क्लब का उद्दघाटन करते हुए मुख्य अतिथि लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किया । श्री यादव ने कहा कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। डाक निदेशक श्री यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को “किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग” के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं। साथ ही कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से भी जुड़ना चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को फिलेटली से जरूर जुड़ना चाहिए जिससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा ।

डाक टिकट नन्हा राजदूत है ,डाक टिकट अमूल्य दस्तावेज : कृष्ण कुमार यादव

इस दौरान शनबीम स्कूल की निदेशिका मेघा यादव ने स्कूल में फिलेटली आर्चीज क्लब बनाने के लिए डाक विभाग का आभार एवं हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि फिलेटली क्लब से हमारे छात्रों को विश्व के इतिहास को एक ही टेबल पर डाक टिकटों के माध्यम से देखने का अवसर प्राप्त होगा । आज फिलेटली के माध्यम से ही पूरे विश्व में डाक टिकट संग्रह करने वालो के ज्ञानवर्धन तथा वैश्विक स्तर पर लगने वाली डाक टिकट प्रदर्शनियों के माध्यम से छात्रों को डाक विभाग की इस धरोहर से रूबरू होकर विश्व स्तर का ज्ञान प्राप्त हो सकेगा साथ ही बताया कि फिलेटली आर्चीज क्लब के लिए रुपये 2100 जमा करके अध्यक्ष, सिकरेटरी, ट्रेजरार के साथ कार्यकारी सदस्यों का कमेटी गठन किया गया है । इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश यादव, प्रधानाचार्या साक्षी, नेहा, डाक निरीक्षक सिंकू रावत, मनोज कुमार, रोहित कुमार, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, अमित यादव, अनुज यादव आदि मौजूद रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो