राम जन्मभूमि के 100 मीटर दूरी पर मिल रहा प्रसाद श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन से ही नहीं बल्कि आज से श्रद्धालु रामलला के भोग प्रसाद से भी तृप्त हो रहे हैं। यह सिलसिला चैत्र पूर्णिमा तक चलेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस बार श्री राम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं को रामलला के भोग लगे प्रसाद से तृप्त करने की एक अभिनव योजना बनाई, जिसे आज से अमलीजामा पहना दिया गया है और श्री रामलला के रसोई का भोग प्रसाद श्रद्धालुओं को दोपहर 12:30 से 2:30 के बीच जन्मभूमि परिसर से मात्र 100 मीटर दूर पर विश्व हिंदू परिषद रामकोट स्थित कार्यालय पर पंक्ति बंद करके वितरित किया जा रहा है।
श्री रामलला के प्रसाद में मिल रहा कई प्रकार व्यंजन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा भगवान श्री राम जन्मोत्सव के प्रसाद वितरण विपिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । ट्रस्ट के मुताबिक पहले दिन इस प्रसाद में पूड़ी सब्जी चावल दाल हलवा को वितरित किया गया है। और प्रत्येक दिन कुछ न कुछ बदलाव भी किया जाएगा। जिसमे लोग प्रसाद को ग्रहण कर सके।
राम भक्तों मिल रहा राम जन्मभूमि का प्रसाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी कि आज से श्री राम जन्मभूमि प्रसाद भंडारा का वितरण जा जा रहा है। ट्रस्ट के द्वारा तय किया गया था कि 3 अप्रैल से चैत्र पूर्णिमा तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया है इसके बाद आगे भी इस प्रक्रिया को चलाया जा सकता है। तो वही दावा भी किया कि इस भंडारा वितरण में कोई संख्या के लिमिट नहीं है जो भी आएगा वह सभी प्रसाद पाएगा। आज इस कार्य के आरंभ का पहला दिन था जिसमें हजारों से अधिक भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया है।