अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेला प्रारम्भ
अयोध्या के रामकथा पार्क में हो रहा रामायण मेला का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आगाज

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में 39 वें चार दिवसीय रामायण मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने दीप जला के मेले की शुरुआत किया। इस दौरान अयोध्या के भी संत महंत मौजूद रहे।
21 दिसंबर तक चलने वाले रामायण मेले में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार कार्यक्रमों को सीमित रखा गया है। चार दिवसीय आयोजन में रामलीला, पखावज वादन, भजन, लोक गायन, नृत्य वाटिका, फरवारी लोक नृत्य सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा रामचरितमानस की रचना अयोध्या से शुरू होकर काशी में पूर्ण हुई। कलयुग में रामचरितमानस की रचना तुलसी दास जी ने हनुमान जी की कृपा से की । रामचरित्र मानस ग्रंथ को लोगों ने अपने जीवन का आधार बना लिया है । यह ग्रंथ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में आदर्श ग्रंथ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह एक सर्व सुलभ ग्रंथ है। वहीं कहा कि भारतीय संस्कृति के साथ नेपाल का पुराना इतिहास रहा है। लेकिन अंग्रेजों के कारण नेपाल अलग देश बना।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज