
अयोध्या मैं गौशालाओं की बदहाल स्थिति को लेकर राजू दास ने सीएम योगी से की शिकायत
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या दौरे के दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पुजारी राजू दास ने सीएम से मुलाकात करते हुए गोवंश के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। वही अयोध्या की सड़कों पर घूम रहे गोवंशओं के कारण हो रहे घटना की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए गौशालाओं की व्यवस्था को सही करते हुए सड़कों पर घूम रहे गोवंशओं को गौशाला में सुरक्षित रखने की गुहार लगाई।
दरसल अयोध्या नगर निगम स्थित बैसिंहपुर गौशाला में गोवंश की सुरक्षा व व्यवस्था बदहाली के रूप में है इस गौशाला में जानवरों के एक स्थान पर रखे जाने की कोई व्यवस्था नहीं है तो वही धूप व बरसात के मौसम में गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए भी छांव तक नहीं किया गया है यही नहीं गौशाला में मौजूद सैकड़ों की संख्या में गौवंश को सूखा भूसा खिलाया जाता है लेकिन जिला प्रशासन गौशालाओं को लेकर कोई मापदंड तैयार नहीं कर सका जिसके कारण आज गोवंश की कहीं मौसम के कारण तो कहीं भुख से मृत्यु हो रही है।
पुजारी राजू दास ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को सुरक्षित गौशालाओं तक पहुंचाए जाने तथा गौशालाओं की स्थिति को सुदृढ़ और व्यवस्थित किए जाने का आग्रह किया वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित भी किया वही बताया कि गौशालाओं में बंद गोवंश की बीमारियों को लेकर बात कही हैं।
Updated on:
08 Jul 2019 08:15 pm
Published on:
08 Jul 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
