scriptअयोध्या में यहाँ बन रहे हैं आधार कार्ड, ये है जरूरी दस्तावेज | Get Aadhaar card made at this center in Ayodhya | Patrika News

अयोध्या में यहाँ बन रहे हैं आधार कार्ड, ये है जरूरी दस्तावेज

locationअयोध्याPublished: Sep 19, 2020 12:32:34 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या जनपद में आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्धारित किया केंद्र

अयोध्या में इस केंद्र पर बनवाएं आधार कार्ड

अयोध्या में इस केंद्र पर बनवाएं आधार कार्ड

अयोध्या :

अब अपना आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने के लिए कहीं भटकना नही पड़ेगा। बल्कि अपने आवश्यक डाक्यूमेंट के साथ अपने आधार नामांकन या पूर्व बने आधार/कार्ड में अपडेसन के लिए अपना विवरण निर्धारित केन्द्र पर जाकर करा सकते है। जिसके लिए प्रार्थी अपना नया आधार कार्ड बनवाने हो या अपडेट करने के लिए अपने साथ जरूरी दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र के अन्य कागजात को लेकर पहुंच सकते हैं।
अयोध्या में इन स्थानों को बनाया गया केंद्र

जिला अधिकारी ने जनपद के प्रधान डाकघर सिविल लाइन, अयोध्या डाकघर, साहबगंज डाकघर, सिटी पोस्ट आफिस चौक, मोती नगर, मजऊद्दीनपुर, पूरा बाजार। सब पोस्ट आफिस बारून, टिकरी (बीकापुर), मिल्कीपुर, हरिंग्टनगंज, रूदौली, मीरमऊ (रूदौली), मवई, पटरंगा, बड़ागॉव, दर्शननगर, गोसाईगंज, मया बाजार, कुचेरा, महबूबगंज के साथ बैंक आफ बड़ौदा शाखा रूदौली, भारतीय स्टैट बैंक शाखा सिविल लाइन एवं शाखा अयोध्या, इंडियन ओवर सीज बैंक शाखा अलका टावर रिकाबगंज, बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा रौनाही एवं शाखा आर0बी0एन0 इण्टर कालेज गोसाईगंज, कैनरा बैंक शाखा नाका मुजफ्फरा (पहाड़गंज जगत हास्पिटल के सामने) एवं कैनरा बैंक शाखा सिविललाइन, बैंक आफ इंडिया शाखा रिकाबगंज, बैंक आफ इंडिया (ग्रामीण बैंक आफ आर्यवृत शाखा रूदौली), कारपोरेशन बैंक फैजाबाद, पंजाब नैशनल बैंक रूदौली, भारत संचार निगम लि0 बीएसएनएल आफिस रूदौली। स्कूल एजूकेशन एण्ड र्स्पोट्स शाखा बीआरसी तारून, शाखा बीआरसी पाराताजपुर (हरिग्टनगंज), शाखा बीआरसी सोहावल (अरकुना), शाखा मया (खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय), शाखा बीआरसी बीकापुर में सेंटर बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो